सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट, खून-वर्दी और सिरों का हुआ सौदा: आजम खान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट, खून-वर्दी और सिरों का हुआ सौदा: आजम खान

एसपी नेता आजम खान

पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी ठिकाने पर की गई एयर स्ट्राइक को लोकसभा चुनाव में बीजेपी से लेकर विपक्षी दलों तक अपने-अपने तरीके से भुनाने में लग गई है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एयर स्ट्राइक को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. आजम खान ने कहा, 'पहली बार ऐसा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक्स के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. यानी फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं, बक्से भरे जा रहे हैं, कि सरहदों का भी सौदा हो गया है, खून का सौदा हो गया है, वर्दियों का सौदा हो गया है, सिरों का सौदा हो गया है.'

Advertisment

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर वार करते हुए 'खून की दलाली' का आरोप लगाया था. साल 2016 में राहुल गांधी ने देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी पर जवानों के 'खून की दलाली' करने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें: NIA अदालत ने समझौता एक्सप्रेस मामले में सुरक्षित रखा फैसला, 14 मार्च को सुनवाई

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसे लेकर कई नेता सबूत मांग रहे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और ममता बनर्जी इसे लेकर मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi congress rahul gandhi surgical strike SP Leader Azam Khan Air Strike
Advertisment