मध्य प्रदेश: पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा था एएसआई, मौत ने ऐसे लगा लिया गले

मृतक एएसआई की पहचान इंदौर निवासी गप्पू यादव के रूप में हुई है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा था एएसआई, मौत ने ऐसे लगा लिया गले

मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा क्षेत्र के बढौरा सेक्टर में पोलिंग बूथ चेक करने आए एएसआई की हार्टअटैक से मौत हो गई. मृतक एएसआई की पहचान इंदौर निवासी गप्पू यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक पोलिंग बूथ चेक करने के बाद वो शौच के लिए गए था. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके तुरंत बाद एएसआई को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisment

इससे पहले छिंदवाड़ा के सौसर के लोधीखेड़ा बूथ पर मतदान कराने के लिए पहुंची एक महिला पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत हो गई. घटना रविवार की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये घटना लोधीखेड़ा के पोलिंग बूथ नंबर 218 पर हुई. छिंदवाड़ा सीट से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि सीएम कमलनाथ यहां से विधानसभा सीट के प्रत्याशी हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की आज से शुरूआत हुई है. प्रदेश में पहले चरण के लिए 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Sidhi ASI heart attack madhya-pradesh Badaora sector polling booth Badaora sector of Sidhi Sidhi
      
Advertisment