Advertisment

राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिल्ली में डाला डेरा, जानें क्यों

राजस्थान कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटलकबातजी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी की पराजय के कारणों को गिनाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिल्ली में डाला डेरा, जानें क्यों

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटलकबातजी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी की पराजय के कारणों को गिनाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. बीजेपी (BJP) ने राज्य में 24 सीटें जीतीं, जबकि एक अन्य सीट पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस की यह हार काफी शर्मनाक रही, क्योंकि पार्टी अभी छह महीने पहले ही विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई है.

पार्टी के एक नेता ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध के साथ कहा कि सत्ता के दो केंद्र बनने के कारण हमारी पार्टी में स्थितियां खराब हुईं. एक नेता जमीन से जुड़ा हुआ है, जबकि दूसरा हाईफाई है और ग्रामीण इलाकों में भी अंग्रेजी में बोलता है. कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि कई नेता सोचते हैं कि पार्टी का नेता कोई एक होना चाहिए. एक स्थानीय पार्टी नेता ने कहा, ज्यादा लोगों का हस्तक्षेप होने से बात बिगड़ जाती है.

इन्होंने हमें पूरी छूट नहीं दी

एक अन्य वरिष्ठ नेता ने अपने टेबल पर पड़े कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के चित्र की ओर उंगली दिखाते हुए कहा कि इन्होंने हमें पूरी छूट नहीं दी है. वहीं, टेबल पर पड़े राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चित्र की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह संगठन में युवाओं को शामिल कर उसे बदलना चाहते थे, लेकिन इन लोगों (सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह) ने उन्हें रोक दिया है.

गलत लोगों को टिकट

नेता ने कहा कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़, रातसमंद, अजमेर और भीलवाड़ा सहित कम से कम छह सीटों पर गलत लोगों को टिकट दिए गए. इस बीच भाजपा ने गहलोत से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है.

पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अशोक गहलोत पूरे राज्य में और खुद के क्षेत्र में अपने बेटे को जिताने के लिए दौड़ते रहे, लेकिन वह किसी को नहीं जिता पाए. अब उन्हें पद इस्तीफा दे देना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Lok Sabha Seats rahul gandhi BJP victory rajasrhan all seats Congress defeat in Rajasthan sachin-pilot lok sabha election result Ashok Gehlot Sonia Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment