/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/18/45-asaduddin-owaisi-5-43.jpg)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप झूठे लोगों के राजा हैं. आप आतंकवाद से नहीं लड़ना चाहते हैं. अगर आप आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं तो आतंकवाद के आरोपी को आप लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देते. लेकिन आपने टिकट देकर साफ कर दिया है कि आप आतंकवाद से लड़ना नहीं चाहते हैं. आपकी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं है.
Asaduddin Owaisi, AIMIM in Aurangabad, Maharashtra: PM of India you are the king of liars, you don't want to fight terrorism. If you wanted to fight terrorism, if you had class & sincerity then you would not have made a person with terrorism charges a candidate. (17/04/2019) pic.twitter.com/IKTJ71RVft
— ANI (@ANI) April 18, 2019
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले अगर न्याय अंबानी को मिलेगा तो फिर किसानों को भी मिलेगा
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी का इशारा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तरफ था. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर माइनिंग ब्लास्ट केस की आरोपी हैं. उनपर आतंकवाद का केस चल रहा है. बीजेपी ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. साघ्वी दिग्विजय सिंह को टक्कर देंगी.
Source : News Nation Bureau