Lok Sabha Election: जब तक वह जिंदा हैं, आरक्षण छिनने नहीं देंगे ...महाराष्ट्र के नंदुरबार में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : social media)

नंदुरबार (महाराष्‍ट्र). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जगह-जगह चुनावी प्रचार कर रहे हैं. आज शनिवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस  शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण देने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण क्यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, आरक्षण नहीं छिनने देने वाले हैं. उन्‍होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश कर रही है. पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा और राहुल गांधी का बगरै नाम लिए तंज कसा है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में धर्म आधारित आरक्षण की बात को फिर सामने रखा। उन्होंने पूछा कांग्रेस में धर्म आधारित आरक्षण क्‍यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि वह जब तक जिंदा है, आरक्षण के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है. पीएम ने कहा कि एक ओर कांग्रेस कहती कि मोदी आपकी कब्र खुदेगी. वही एक नकली शिवसेना मुझे गाड़ने की बात कर देती है। 

सैम पित्रोदा पर भी हमला बोला

पीएम मोदी ने एक फिर कांग्रेस के इंडियन ओवरसीज पूर्व प्रमुख सैम पित्रोदा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘शहजादे के अंकल रंगभेदी टिप्पणी करते हैं. शहजादे के गुरु का कहना है कि राम मंदिर का रामनवमी उत्सव आइडिया ऑफ़ इंडिया के विरुद्ध है. मोदी मंदिर में जाते हैं तो इनके पेट में चूहे दौड़ते हैं. क्या मंदिर में जाना देशद्रोह का काम है? भारत का अस्तिव राम से है और प्रेरणा पुंज भी राम हैं.’ आपको बता दें कि सैम पित्रोदा बीते दिनो नस्लभेदी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि पूरब के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं। वहीं दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखाई देते हैं। 

Source : News Nation Bureau

PM modi newsnation Lok Sabha Election maharashtra Lok Sabha Election 2024 2024 Lok Sabha election nandurbar maharashtra
Advertisment