logo-image

अरविंद पनगढ़िया बोले, रक्षा से भी अधिक होगा 'न्याय' का बजट, कहां से आएगा पैसा

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'न्याय योजना' पर सवाल उठाया है.

Updated on: 02 Apr 2019, 10:14 AM

नई दिल्ली:

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'न्याय योजना' पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, यदि आप (कांग्रेस) 5 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपये दे रहे हैं तो 3.6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. केंद्रीय सरकार का यह कुल बजट का 13% है.


अरविंद पनगढ़िया ने आगे कहा, किसी ने भी इस योजना का विवरण नहीं दिया है कि इसे लागू करने के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था कैसे की जाएगी. यह हमारे रक्षा बजट से अधिक है. राजकोषीय स्थिति हमेशा तंग रहती है. बजट का 13% बाहर निकालना लगभग असंभव है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह न्यूनतम आय योजना के तहत 72 हजार रुपये देंगे. इसके तहत जिसकी आय 12 हजार रुपये महीने से कम है उसे इसका लाभ मिलेगा.