अरविंद पनगढ़िया बोले, रक्षा से भी अधिक होगा 'न्याय' का बजट, कहां से आएगा पैसा

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'न्याय योजना' पर सवाल उठाया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अरविंद पनगढ़िया बोले, रक्षा से भी अधिक होगा 'न्याय' का बजट, कहां से आएगा पैसा

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनागरिया (ANI)

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'न्याय योजना' पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, यदि आप (कांग्रेस) 5 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपये दे रहे हैं तो 3.6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. केंद्रीय सरकार का यह कुल बजट का 13% है.

Advertisment


अरविंद पनगढ़िया ने आगे कहा, किसी ने भी इस योजना का विवरण नहीं दिया है कि इसे लागू करने के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था कैसे की जाएगी. यह हमारे रक्षा बजट से अधिक है. राजकोषीय स्थिति हमेशा तंग रहती है. बजट का 13% बाहर निकालना लगभग असंभव है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह न्यूनतम आय योजना के तहत 72 हजार रुपये देंगे. इसके तहत जिसकी आय 12 हजार रुपये महीने से कम है उसे इसका लाभ मिलेगा.

Nyuntam Aay Yojana Defence Budget Arvind Panagariya rahul gandhi General Election 2019 NITI Aayog lok sabha election 2019
      
Advertisment