दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि वे कांग्रेस से गठबंधन की बात करते-करते थक गए हैं, लेकिन कांग्रेस गठबंधन नहीं कर रही है. अरविंद केजरीवाल चांदनी चौक में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जिताना चाहती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा- अगर मुझे भरोसा हो जाए कि दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी को हरा देगी तो मैं सातों सीटें छोड़ दूंगा.
Source : News Nation Bureau