'अरविंद केजरीवाल दूसरे मामले में फंसे हुए हैं' जानें अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
amit shah

अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को  सुप्रीम कोर्ट से  अंतरिम ज़मानत मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप सुप्रीमो पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, "...मेरा मानना है कि यह कोई नियमित निर्णय नहीं है. इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है." गृह मंत्री अमित शाह से जब अरविंद केजरीवाल की रिहाई और INDIA गठबंधन के लिए प्रचार के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि अभी वे(अरविंद केजरीवाल) दूसरे मामले (स्वाति मालीवाल पर हमला) में फंसे हैं, उन्हें इससे मुक्त होने दीजिए फिर देखते हैं क्या होता है.

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " PoK भारत का हिस्सा है और इसपर हमारा अधिकार है, इसको कोई झुठला नहीं सकता...फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के नेता आज कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। PoK की मांग न करिए. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 130 करोड़ की आबादी वाला देश क्या किसी से डरकर अपने अधिकार जाने देगा. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि पाकिस्तान के सम्मान की बात करके उनकी पार्टी के लोग क्या कहना चाहते हैं?

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal kejriwal Amit Shah on Arvind Kejriwal cm arvind kejriwal arvind kejriwal
Advertisment