लोकसभा में बहस के दौरान कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सवालों का जवाब देने के बाद देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने एक दिन बाद ताबड़तोड़ ट्वीट के माध्यम से उन पर हमला बोला. अरुण जेटली ने कहा, 'आपातकाल की तानाशाह' के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को दिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इंटरव्यू पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर अरुण जेटली ने यह निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें : जिसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी में मची है रार, जानें वो Offset Partner क्या है
वित्त मंत्री जेटली ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आपातकाल की तानाशाह' के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया है. उन्होंने एक स्वतंत्र संपादक को डराया और धमकी दी.' एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'छद्म उदारवादी चुप क्यों हैं? एडिटर्स गिल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार है.'
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 'राफेल डील परीक्षा' पर दिए 4 सवाल, सीतारमण ने ली चुटकी
बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि पीएम मोदी ने ‘पूर्वनियोजित साक्षात्कार' दिया. इसका बाद राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से इसका मजाक बनाया था. उन्होंने कहा था, ‘क्या आपने प्रधानमंत्री का मंगलवार का साक्षात्कार देखा? वह हंस रहे थे. अनुकूल पत्रकार (साक्षात्कार ले रही थी) सवाल पूछ रही थीं और प्रधानमंत्री का जवाब खुद ही दे रही थीं.' भाजपा (BJP) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेलीविजन साक्षात्कार को ‘पूर्वनियोजित' कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था. भाजपा मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने देर रात दिये बयान में मोदी का साक्षात्कार लेने वाली पत्रकार का बचाव किया और कहा कि गांधी द्वारा मीडियाकर्मी पर निशाना साधना पत्रकारों के बारे में कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है.
देखें VIDEO : जम्मू कश्मीर की आवाम ने लगाई आवाज़, Rafale पर बंद करो राजनीति
Source : News Nation Bureau