April Fool के बहाने राहुल गांधी पर शिवराज सिंह चौहान के ताने

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अप्रैल के बहाने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अप्रैल के बहाने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
April Fool के बहाने राहुल गांधी पर शिवराज सिंह चौहान के ताने

शिवराज सिंह चौहान Vs राहुल गांधी

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अप्रैल के बहाने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने राहुल के बयानों को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष देश और मध्‍य प्रदेश की जनता से उल्‍टे-सीधे वादे कर उन्‍हें बेवकूफ बनाते हैं. उन्‍होंने कहा, ' राहुल जी का अप्रैल फूल. ' शिवराज सिंह ने कहा, 'आज #AprilFools के दिन कांग्रेस के नेता खासकर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कैसे देश-प्रदेशवासियों को बेवकूफ समझकर उल्‍टे-सीधे वादे कर देते हैं, उसके कुछ उदाहरण दे रहा हूं. बाकी फिर आप मेरे ट्वीटर के दोस्त संभाल ही लेंगे... #RahulJiKaAprilFool. '

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी के नेताओं को कहा रावण

इसके बाद शिवराज ने राहुल गांधी के कई बयानों को ट्वीट उन्‍हें राहुल गांधी का अप्रैल फूल बताया. उन्‍होंने लिखा, 'पूरे मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के हर एक रैली के मैदान की जगह पर मन्दसौर से लेकर इंदौर तक मेड इन.....मोबाइल बनाने की फैक्‍ट्री लगाई जा चुकी है. पूरे मध्‍य प्रदेश में हर एक खेत के पास एक-एक कोल्ड स्‍टोरेज बनाया जा चुका है. '

शिवराज ने लिखा, 'मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और कर्नाटक के हर एक किसान का कर्ज माफ हो चुका है. कांग्रेस की सरकार आने पर पूरे देश में गरीबो को ₹72000 प्रतिवर्ष वर्ष दिए जाएंगे. एक और अप्रैल फूल स्ट्रोक – 22 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएंगी. चलो, अब आप सब भांजे-भांजियों की बारी... #RahulJiKaAprilFool कैसा होगा सब को बताएं. '

शिवराज ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 दिन में कर्ज माफी की बात करते हैं, वहीं उनकी सरकार के मुख्यमंत्री किसानों को मैसेज करवा रहे हैं कि आचार संहिता के कारण कर्जमाफी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. किसानों के साथ यह धोखा है. कांग्रेस में किसानों को मूर्ख बनाने की परंपरा रही है. इस बार फिर कांग्रेस ने कर्जमाफी में भी यही किया है. यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है. '

बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवराज ने कहा, 'राहुल गांधी ने जैसे कर्जमाफी पर किसानों को धोखा दिया, उसी तरह अब गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी कभी किसानों से झूठ बोलते हैं, कभी जनता से झूठ बोलते हैं, वह आदतन झूठे हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Shivraj Singh Chouhan lok sabha election 2019 Digvijay Singh General Election 2019 Mp Lok Sabha Seats
Advertisment