/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/24/atalbiahri-89-5-14.jpg)
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. इसी के चलते हिमाचल की वीआईपी सीट हमीरपुर से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को एक खास ट्विट किया है. हमीरपुर सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउट से देश के पूर्व और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर के साथ उनकी कही एक बात शेयर की है.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 24, 2019
अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम की उस बात को ट्वीट किया जिसे उन्होंने साल 1997 में कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा था. 'मेरी बात को गांठ बांध लें, आज हमारे कम सदस्य होने पर आप (कांग्रेस) हंस रहे हैं लेकिन वो दिन आएगा जब पूरे भारत में हमारी सरकार होगी, उस दिन देश आप पर हंसेगा'- अटल बिहारी वाजपेयी (1997)
बाता दें हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है. इनमें से वीआईपी सीट हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के प्रत्याशी राम लाल ठाकुर को हरा दिया है. वहीं हिमाचल की शिमला सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के उम्मीदवार धनीराम सांडिल को हराया है. बात करें कांगड़ा लोक सभा परिणाम की तो यहां से बीजेपी के किशन कपूर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल पर जीत दर्ज की है. इसी क्रम में हिमाचल की मंडी लोक सभा सीट पर बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा पर जीत दर्ज की है.
देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, हिंदू गौरव और ‘नये भारत' के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है.