लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. इसी के चलते हिमाचल की वीआईपी सीट हमीरपुर से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को एक खास ट्विट किया है. हमीरपुर सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउट से देश के पूर्व और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर के साथ उनकी कही एक बात शेयर की है.