चंडीगढ़ में अनुपम खेर ने कहा- सच बोलना हमने मोदी जी से सीखा है

अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी और बीजेपी की उम्मीदवार किरण खेर के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं.

अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी और बीजेपी की उम्मीदवार किरण खेर के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चंडीगढ़ में अनुपम खेर ने कहा- सच बोलना हमने मोदी जी से सीखा है

अनुपम खेर (फोटो:ANI)

अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी और बीजेपी की उम्मीदवार किरण खेर के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं. किरण खेर चड़ीगढ़ से चुनाव लड़ रही है. आज यानी मंगलवार को अनुपम खेर चड़ीगढ़ में किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. अनुपम खेर ने कहा, 'मैंने 515 फ़िल्में की हैं, सभी हिट नहीं हुईं. न्यूजपेपर ने प्रकाशित किया कि (उनकी रैली कल खराब भीड़ के कारण रद्द हो गई), मुझे उम्मीद है कि यह आज इस रैली की तस्वीरें दिखाएंगे, तो मैं उनकी निष्पक्षता को स्वीकार करूंगा. ये सच बोलना हमने मोदी जी से सीखा है.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय बच्ची पर जानलेवा हमला, हजारों लोग बचाने आगे आए

बता दें कि अनुपम खेर इससे पहले पत्नी किरण खेर के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान मौजूद थे. अनुपम खेर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनीति में उतरी पत्नी के साथ चंडीगढ़ में हर जगह नजर आए थे. अनुपम खेर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन अपने बयान से सुर्खियों में बने रहते हैं.

HIGHLIGHTS

  • किरण खेर के लिए प्रचार करने पहुंचे अनुपम खेर
  • मीडिया की निष्पक्षता पर उठाया सवाल
  • पीएम मोदी की प्रशंसा की और किरण के लिए मांगे वोट

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Anupam Kher lok sabha election 2019 kiran kher
      
Advertisment