भीड़ नहीं जुटी तो अनुपम खेर को रद्द करनी पड़ी रैली, बोले- मेरी सारी फिल्में भी तो हिट नहीं हुईं

चंडीगढ़ में इन दिनों अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी पत्नी किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
भीड़ नहीं जुटी तो अनुपम खेर को रद्द करनी पड़ी रैली, बोले- मेरी सारी फिल्में भी तो हिट नहीं हुईं

अनुपम खेर (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ में इन दिनों अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी पत्नी किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर (Kiran Kher) के चुनाव प्रचार के लिए अनुपम खेर एक रैली को संबोधित करने वाले थे, मगर भीड़ न जुटने के चलते उन्होंने रैली रद्द कर दी. रैली कैंसिल करने की घटना स्थानीय समाचार पत्रों में सुर्खियों में रही और अखबारों की हेडलाइन बनी. इससे अनुपम खेर काफी नाराज दिखे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सपना चौधरी का ये स्कर्ट लुक लोगों को नहीं आया रास, किए ये भद्दे कमेंट

रैली रद्द होने की खबरों से चिढ़े 64 वर्षीय बीजेपी समर्थक अनुपम खेर ने कहा कि मैंने 515 फिल्में की हैं और सभी हिट नहीं हुए हैं. वहीं, अनुपम खेर ने मंगलवार को एक रैली को संबोधित किया, जिसमें अच्छी खासी लोगों की मौजूदगी थी. इस पर अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कुछ न्यूज पेपर इस नई तस्वीर को भी अखबार में जगह देंगे.

यह भी पढ़ेंः मेरी बोटी-बोटी करना चाहते हैं, एक से एक गालियां दे रहे कांग्रेस के लोग : पीएम नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि जिन अखबारों ने कम भीड़ की वजह से मेरी रैली रद्द होने वाली खबरों को प्रकाशित किया, वह आज के इस रैली की तस्वीर को जगह जरूर देंगे. तब मैं मानूंगा कि वे न्यूट्रल हैं. बता दें कि मंगलवार को चिलचिलाती गर्मी के बावजूद लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे. अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ ऑटोग्राफ और सेल्फी लेना चाह रहे थे. खेर खुद भीड़ की तस्वीरों को क्लिक करते देखे गए.

यह भी पढ़ेंः भोपाल का सियासी अखाड़ा अब बन गया 'धर्मयुद्ध' की लड़ाई का मैदान

अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर कहा कि पहली तस्वीर में जो न्यूज है वह सही है. मैं रैली स्थल पर काफी पहले पहुंच गया. वहां कोई नहीं था. इसलिए मैं अगले स्थल पर चला गया. मगर दूसरी तस्वीर में सच्चाई है. खुशी होगी अगर यह न्यूज पेपर इसी तन्मयता से कल के एडिशन में इस खबर को पब्लिश करेगा. बता दें कि चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 19 तारीख को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • चंडीगढ़ में पत्नी किरण खेर के लिए प्रचार कर रहे अनुपम खेर
  • कुछ समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छपी तो हो गए नाराज
  • कल चिलचिलाती गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे लोग 

Source : News Nation Bureau

anupam kher cancel rally kiran kher Anupam Kher Twitter General Election 2019 lok sabha election 2019 Anupam Kher BJP MP Kiran Kher Chandigarh lok sabha seat
      
Advertisment