logo-image

Andhra Pradesh Lok Sabha Elections Result 2019: रुझानों में आंध्र प्रदेश में YSRCP को बहुमत

Lok Sabha Elections 2019 Andhra Pradesh Results 2019 आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 का ताजा हाल जानें www.newsstate.com पर

Updated on: 23 May 2019, 01:50 PM

नई दिल्ली:

Andhra Pradesh Lok Sabha Elections Result 2019: लोकसभा के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट (andhra pradesh lok sabha election results 2019) का इंतजार है. आंध्र प्रदेश में अब तक हुई मतगणना में YSRCP सबसे अधिक 24 सीट पर आगे चल रही है, यहां YSRCP की नजदीकी प्रतिद्वंदी TDP 1 सीट पर आगे चल रही है.

देश के अन्‍य राज्‍यों के साथ ही आंध्र प्रदेश (andhra pradesh general election results) लोकसभा चुनाव के ताजातरीन अपडेट हम आपको लगातार देते रहेंगे. आंध्र प्रदेश (live election results andhra pradesh election commission live result) में तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party) और YSR Congress Party के बीच कड़ी टक्‍कर है.

हालांकि वहां बीजेपी और कांग्रेस (andhra pradesh vote result) भी चुनाव मैदान (latest election results) में हैं और कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय या चतुष्‍कोणीय (andhra pradesh live election results online) बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश (live vote counting andhra pradesh) में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं, जबकि विधानसभा की 175 सीटें (andhra pradesh election result live today) हैं. मतगणना जारी है

आंध्र प्रदेश में मतदाताओं की संख्या:

आंध्र प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश के 28749431 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14377525 थी और महिला मतदाताओं की संख्या 14411132 थी. तो वहीं 185562 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.