चुनाव ड्यूटी पर गए जवान ने साथियों पर की गोलीबारी, एक की मौत और दो घायल

चुनाव ड्यूटी पर गए जवान ने साथियों पर की गोलीबारी, एक की मौत और दो घायल

चुनाव ड्यूटी पर गए जवान ने साथियों पर की गोलीबारी, एक की मौत और दो घायल

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
चुनाव ड्यूटी पर गए जवान ने साथियों पर की गोलीबारी, एक की मौत और दो घायल

फाइल फोटो

पश्‍चिम बंगाल के हावड़ा में चुनाव ड्यूटी पर गए एक जवान ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में एक जवान की मौत हो गई तो दो अन्‍य घायल हो गए हैं. हमलावर जवान लक्ष्मीकांत बर्मन असम राइफल्‍स का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान ने बघनान स्‍थित कैंप में 18 राउंड गोली चलाई. मृत जवान की पहचान असम राइफल्‍स के ही भोलानाथ दास के रूप में हुई है. वह असम राइफल्‍स में एएसआई था. जिन दो अन्‍य जवानों को गोली लगी है उनकी पहचान क्रमश: राजबंशी और रंतुमणि के रूप में हुई है. आरोपी लक्ष्मीकांत बर्मन को हिरासत में ले लिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

An Assam Rifles jawan Lakshmikant Barman who was on a poll duty in Bengal Howrah shoots other jawans one dead two injured
Advertisment