गांधीनगर से आज नामांकन भरेंगे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

नामांकन से पहले अहमदाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को करेंगे संबोधित. इसके बाद भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा

नामांकन से पहले अहमदाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को करेंगे संबोधित. इसके बाद भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
गांधीनगर से आज नामांकन भरेंगे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

फाइल फोटो

अमित शाह आज गांधीनगर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विजय मुहूर्त में 12 बजकर 39 मिनट पर नामांकन भरेंगे. अमित शाह नामांकन से पहले अहमदाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद अमित शाह का भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. अमित शाह का चार किलोमीटर लंबा रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगा और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर संपन्न होगा।

Advertisment

यह भी देखें: अमित शाह के नामांकन में जाएंगे उद्धव ठाकरे, कल भरेंगे पर्चा

रोड शो में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया, हरिभाई चौधरी के अलावा गांधीनगर और अहमदाबाद के सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. राज्यसभा और लोकसभा के सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल होंगे. पार्टी के मुताबिक अमित शाह का नामांकन भव्य होने वाला है. इस मौके पर एनडीए गठबंधन पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

यह भी देखें: Election 2019:ममता के गढ़ में अमित शाह की चुनावी रैली, विपक्ष पर साधा निशाना

इस मौके पर अकाली दल से प्रकाश बादल, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान विशेष तौर पर नामांकन के समय मौजूद होंगे. बीजेपी के तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ओम माथुर जैसे बीजेपी के छोटे बड़े नेता इस नामांकन में अमित शाह के साथ रहेंगे. बीजेपी ने इस बार अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया है. अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गांधीनगर को बीजेपी का परंपरागत सीट माना जाता है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस संसदीय सीट से पिछले कई वर्षों से सांसद रहे हैं. आडवाणी 1998 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah election loksabha gandhinagar Ahemedabad
      
Advertisment