मोदी ने देश से घुसपैठियों को निकालने की तैयारी की तो राहुल बाबा बीच में आ गए : अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार (Bihar) के मोतीहारी (Motihari) में लोगों को संबोधित किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
मोदी ने देश से घुसपैठियों को निकालने की तैयारी की तो राहुल बाबा बीच में आ गए : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार (Bihar) के मोतीहारी (Motihari) में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, हमारे प्रत्याशी राधा मोहन सिंह जी (Radha Mohan Singh) का पूरा जीवन पार्टी को समर्पित रहा है. वे देश के कृषि मंत्री हैं, कद्दावर नेता हैं. उनके नेतृत्व में कृषि क्षेत्र का जीडीपी लगभग -3% से +4% तक पहुंचा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः आम आदमी पार्टी को लगा झटका, आप विधायक देवेंद्र सहरावत बीजेपी में हुए शामिल

अमित शाह ने आगे कहा, देश में जो मोदी-मोदी का नारा लग रहा हैं वो देश की जनता का मोदी जी को आशीर्वाद है. 70 साल से जनता ऐसे नेता की राह देख रही थी, जो अपने और अपने परिवार के नहीं बल्कि देश के लिए अपना जीवन लगा दे. जनता को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रूप में वो नेता मिला है.

यह भी पढ़ें ः वोटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री विजय शाह और कांग्रेस नेता में तीखी नोंकझोंक, FIR दर्ज

उन्होंने आगे कहा, चंपारण (Champaran) क्षेत्र में करीब 2.30 लाख माताओं को गैस कनेक्शन, लगभग 43 हजार गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ, करीब 24 हजार गरीबों को घर देने का काम, 8 लाख से ज्यादा गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम और कई ढेर सारे काम राधा मोहन सिंह जी ने किए हैं.

यह भी पढ़ें ः News Nation की खबर का असर : चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग क्षेत्र के एक पीठासीन अधिकारी को हटाया

बीजेपी अध्यक्ष ने मोदी जी ने एनआरसी (NRC) के तहत देश से घुसपैठियों (Intruders) को निकालने की तैयारी की तो राहुल बाबा (Rahul Gandhi) फिर मैदान में आ गए कि इन्हें मत निकालो. राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो आपके लिए ये वोटबैंक का सवाल हो सकता है, हमारे लिए ये देश की सुरक्षा का सवाल है.

अमित शाह ने आगे कहा, 55 साल तक देश में राहुल बाबा के परिवार ने शासन किया. 15 साल तक लालू-राबड़ी ने बिहार में शासन किया, लेकिन बिहार के विकास के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद राहुल बाबा एंड कंपनी सबूत मांगने लगे. इनमें अगर थोड़ी भी अक्ल होती तो पाकिस्तान का टीवी चैनल खोलकर देख लेते, वहां के लोगों का रोना सुनकर इन्हें सबूत खुद मिल जाएगा.

शाह ने आगे कहा, भाजपा कहती है कि कश्मीर से धारा 370 हटाओ और राहुल बाबा कहते हैं कि देशद्रोह की धारा हटाओ. राहुल बाबा, लालू-राबड़ी को जो कहना हो कहें, नरेन्द्र मोदी जी के शासन में जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के मोतीहारी में गरजे अमित शाह
  • जीडीपी -3% से +4% तक पहुंचा
  • हमारे लिए देश की सुरक्षा जरूरी

Source : News Nation Bureau

Amit Shah in Motihari rahul gandhi Amit Shah rally in bihar General Election 2019 lok sabha election 2019 Radha mohan singh amit shah PM Narendra Modi
      
Advertisment