मंत्रिमंडल के गठन पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच हुई चर्चा: सूत्र

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दो दिन बाद नई सरकार शपथ ग्रहण करने वाली है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दो दिन बाद नई सरकार शपथ ग्रहण करने वाली है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मंत्रिमंडल के गठन पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच हुई चर्चा: सूत्र

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दो दिन बाद नई सरकार शपथ ग्रहण करने वाली है. तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई, लेकिन संभवत: दोनों ने मंत्रिपरिषद के गठन पर बातचीत की है.

Advertisment

सबकी निगाहें अब मंत्रिपरिषद पर हैं, क्योंकि कई नाम हवा में तैर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मेनका गांधी और जेपी नड्डा को फिर से कैबिनेट में रखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ कल चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे

अकाली दल बादल की हरसिमरत कौर बादल और एलजेपी के रामविलास पासवान भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं.

सूत्रों ने कहा कि कई नए चेहरे सरकार में कनिष्ठ मंत्रियों के रूप में शामिल किए जा सकते हैं, जबकि कुछ पूर्व राज्यमंत्रियों को मंत्रिमंडल में बरकरार रखा जा सकता है.

Source : IANS

Narendra Modi amit shah oath lok sabha election 2019 Election 2019
      
Advertisment