पश्चिम बंगाल के जय नगर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा मैं आज पश्चिम बंगाल में 3 जगहों पर चुनावी रैलियां करूंगा ममता दीदी दम है तो मुझे रोक के दिखाइए. शाह ने जय नगर से ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं यहां बैठकर राम नाम का जप कर रहा हूं ममता दीदी दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाइए.'
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर किया वार, दिया विवादास्पद बयान
शाह ने जय नगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा इन तीनों चुनावी क्षेत्रों में से एक सीट पर ममता बनर्जी का भतीजा भी चुनाव मैदान में है. ममता दीदी को डर है कहीं मेरे चुनावी दौरे से उनके भतीजे को चुनाव मैदान में शिकस्त न झेलनी पड़ जाए इसलिये ममता दीदी ने मेरी चुनावी रैली की अनुमति रद्द कर दी.
यह भी पढ़ें- सुनो नीतीश, 'लालटेन' अंधेरा हटाने वाला जबकि 'तीर' हिंसा फैलाने का प्रतीक : लालू
इसके पहले सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकाप्टर को पश्चिम बंगाल के जाधव में उतारने से किया इनकार. इसके अलावा ममता बनर्जी ने उन्हें जाधवपुर में रैली की अनुमति भी नहीं दी है. यह पहला मौका नहीं है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के बीच टकराव दिखाई दे रहा हो. इसके पहले भी केन्द्र और राज्य सरकार के बीच जमकर टकराव देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें- जाधवपुर में ममता बनर्जी ने अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरने से रोका, पहले भी ले चुकी है केंद्र से सीधी टक्कर
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने ममता बनर्जी को ललकारा
- कहा मै राम नाम जप रहा हूं दम है तो गिरफ्तार करके दिखाओ
- ममता ने रोका था शाह का हेलीकॉप्टर
Source : News Nation Bureau