VIDEO : 'मैं यहां राम नाम का जप कर रहा हूं, दम है तो गिरफ्तार करके दिखाओ': अमित शाह

शाह ने जय नगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा इन तीनों चुनावी क्षेत्रों में से एक सीट पर ममता बनर्जी का भतीजा भी चुनाव मैदान में है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
VIDEO :  'मैं  यहां राम नाम का जप कर रहा हूं, दम है तो गिरफ्तार करके दिखाओ': अमित शाह

फोटो - साभार - Twitter

पश्चिम बंगाल के जय नगर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा मैं आज पश्चिम बंगाल में 3 जगहों पर चुनावी रैलियां करूंगा ममता दीदी दम है तो मुझे रोक के दिखाइए. शाह ने जय नगर से ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं यहां बैठकर राम नाम का जप कर रहा हूं ममता दीदी दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाइए.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर किया वार, दिया विवादास्पद बयान

शाह ने जय नगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा इन तीनों चुनावी क्षेत्रों में से एक सीट पर ममता बनर्जी का भतीजा भी चुनाव मैदान में है. ममता दीदी को डर है कहीं मेरे चुनावी दौरे से उनके भतीजे को चुनाव मैदान में शिकस्त न झेलनी पड़ जाए इसलिये ममता दीदी ने मेरी चुनावी रैली की अनुमति रद्द कर दी.

यह भी पढ़ें- सुनो नीतीश, 'लालटेन' अंधेरा हटाने वाला जबकि 'तीर' हिंसा फैलाने का प्रतीक : लालू

इसके पहले सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकाप्टर को पश्चिम बंगाल के जाधव में उतारने से किया इनकार. इसके अलावा ममता बनर्जी ने उन्हें जाधवपुर में रैली की अनुमति भी नहीं दी है. यह पहला मौका नहीं है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के बीच टकराव दिखाई दे रहा हो. इसके पहले भी केन्द्र और राज्य सरकार के बीच जमकर टकराव देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें-  जाधवपुर में ममता बनर्जी ने अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरने से रोका, पहले भी ले चुकी है केंद्र से सीधी टक्कर

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने ममता बनर्जी को ललकारा
  • कहा मै राम नाम जप रहा हूं दम है तो गिरफ्तार करके दिखाओ
  • ममता ने रोका था शाह का हेलीकॉप्टर 

Source : News Nation Bureau

Amit Shah Road Show In Jay nagar Amit Shah In West Bengal West Bengal CM Mamta Benerjee Yogi Adityanath BJP President Amit Shah Amit Shah Attack on Mamta Banerjee
      
Advertisment