/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/amit-shah-13.jpg)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) से पहले प्रचार अभियान में जुटे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा में जमकर कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. अमित शाह ने कश्मीर के हालात के लिए पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताया. अमित शाह ने कहा, ‘यह बीजेपी का संकल्प है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी इसे हमसे छिन नहीं सकता है. जहान हुए बालिदन मुखर्जी (भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी), वो कश्मीर हमारा है.’
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा, कांग्रेस, NC और PDP ये परिवारवादी पार्टियां है. इन्होंने जम्मू कश्मीर के विकास की बजाय अपने विकास के लिए काम किया है.’
बीजेपी अध्यक्ष ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉररेंस की नीति को अपनाया है. आतंकवादियों के साथ कोई रियारत नहीं बरती जाएगी.’
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत का पूरा भरोसा, कर दी ये बड़ी बात
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर के हालात पर सवाल उठाए हैं. मैं उसे बताना चाहता हूं कि अगर आज कश्मीर के बारे में सवाल उठा रहे हैं तो जान लीजिए ये आपके परदादा जवाहरलाल नेहरू के कारण है. जब हमारी सेना पीओके को जीतने जा रही थी तो उन्हें रोकने वाले कौन थे? यह जवाहरलाल नेहरू थे.
अमित शाह ने कहा, ‘सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मात्र 98 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. लेकिन मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए दिए.
Source : News Nation Bureau