स्वाइन फ्लू का उपचार कराने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में थे, जहां उन्होंने बीजेपी के लिए बड़ी रैली की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ममता सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए. बम विस्फोट, मूर्ति विर्सजन, घुसपैठ, सिंडिकेट टैक्स, कोलकाता रैली और मोदी सरकार की तमाम योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में 7वां वेतन आयोग का लाभ मिलने के बावजूद पश्चिम बंगाल में अब भी 5वां वेतन आयोग का ही लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि पीएम नरेंद्र मोदी को चुनें और ममता सरकार की नुकसानदायक नीतियों से छुटकारा पाएं. आइए जानते हैं अमित शाह के संबोधन की 10 बड़ी बातें :
- सुभाष बाबू के काम को अमर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंडमान निकोबार द्वीप गए थे, टापू का नाम सुभाष बाबू के नाम पर किया गया
- कम्युनिस्ट तो बुरे थे ही, बंगाल की जनता ने परिवर्तन किया और तृणमूल को लाए मगर तृणमूल के शासन को देखकर कहा जा सकता है कि इससे अच्छे तो कम्युनिस्ट थे, हर 5वां व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे रह रहा है. हमारे बीजेपी के कार्यकर्ता रथयात्रा निकालकर जनता के बीच जाने वाले थे, लेकिन ममता बनर्जी को लगा कि रथयात्रा निकली तो सरकार की अंतिम यात्रा निकल जाएगी.
- यूपीए सरकार ने बंगाल के विकास के लिए कितने रुपये दिए, यूपीए सरकार ने 5 साल में एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपया बंगाल को दिया था, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने 3 लाख 95 हजार करोड़ रुपये दिए.
- तृणमूल कांग्रेस के लोग पोस्ट ऑफिस जाकर आयुष्मान भारत का कार्ड छीन रहे हैं, यूपी के गरीब को लाभ मिल रहा है, बंगाल के गरीब को मिलना चाहिए या नहीं, बिहार के गरीब को मिल रहा है, बंगाल के गरीब को मिलना चाहिए या नहीं, आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो ममता दी की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा
- देश भर में सातवां वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है, यहां 5वां ही मिल रहा है. बीजेपी की सरकार बनाओ, पहली कैबिनेट की बैठक में 7वां वेतन आयोग का लाभ देंगे
- मेरे हेलीकॉप्टर उतारने के लिए परमीशन नहीं, रथयात्रा करने के लिए परमीशन नहीं, घमंड तो राजा रावण का भी नहीं टिका था
- बम धमाकों के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस बयान देती है, बमों की फैक्ट्री चल रही है. जिस बंगाल में रविंद्र संगीत गूंजता था, वहां बम धमाकों की आवाज सुनाई पड़ती है
- हमारे गुजरात में कोई सिंडिकेट का टैक्स नहीं लगता, लेकिन यहां लगता है, यह पैसा कहां जाता है. सांसद सौगत राय जी का मकान बन रहा था, उनको भी सिंडिकेट टैक्स देना पड़ा था
- सरस्वती पूजा करने के लिए प्रतिबंध, मूर्ति विसर्जन करने के लिए प्रतिबंध, क्या ऐसा बंगाल आप चाहते हैं, ऐसा बंगाल हमें नहीं चाहिए .
- मैं सारे शरणार्थी हिंदू, सिखों से कहना चाहता हूं कि एक-एक लोगों को नागरिकता दी जाएगी. सिटीजन शिप एमेंडमेंट बिल 2016 लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनने वाला है, आपको भारत की नागरिकता देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए. सिटीजनशिप एमेंडमेंट बिल का समर्थन करोगे कि नहीं करोगे, ममता दी मैं आपसे पूछना चाहता हूं.
Source : News Nation Bureau