इंदौर को छोड़ मध्‍य प्रदेश की सभी सीटों पर तस्‍वीर साफ, देखें बीजेपी और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

29 संसदीय क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इंदौर को छोड़ अपने 28 और कांग्रेस ने सभी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

29 संसदीय क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इंदौर को छोड़ अपने 28 और कांग्रेस ने सभी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
इंदौर को छोड़ मध्‍य प्रदेश की सभी सीटों पर तस्‍वीर साफ, देखें बीजेपी और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

प्रतिकात्‍मक चित्र

वैसे तो देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है, लेकिन मध्‍य प्रदेश में यह चार चरणों में संपन्‍न हो जाएगा. राज्‍य में चुनाव का पहला चरण 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है. 29 संसदीय क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इंदौर को छोड़ अपने 28 और कांग्रेस ने सभी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी को 27 सीटों पर जीत मिली थी.

Advertisment

लोकसभा चुनाव का चौथा चरण (29 अप्रैल)
6 सीटों पर मतदान: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.

लोकसभा क्षेत्रभाजपाकांग्रेस
सीधीरीति पाठकअजय सिंह राहुल
शहडोलहिमाद्री सिंहप्रमिला सिंह
जबलपुरराकेश सिंहविवेक तन्खा
मंडलाफग्गन सिंह कुलस्तेकमल मारावी
बालाघाटढाल सिंह बिसनमधु भगत
छिंदवाड़ानतन शाहनकुल नाथ

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण ( 6 मई)

7 सीटों पर मतदान: टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो और रीवा.

लोकसभा क्षेत्र बीजेपी कांग्रेस
होशंगाबादउदय प्रताप सिंहशैलेंद्र दीवान
बेतूलदुर्गादासरामू टेकाम
खजुराहोबीडी शर्माकविता सिंह
सतनागणेश सिंहराजा राम त्रिपाठी
रीवाजनार्दन मिश्रासिद्धार्थ तिवारी
टीकमगढ़वीरेंद्र कुमार खटीककिरण अहिरवार
दमोहप्रहलाद पटेलप्रताप सिंह लोधी

लोकसभा चुनाव का छठवां चरण (12 मई)
8 सीटों पर मतदान: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, भोपाल, सागर, विदिशा और राजगढ़.

लोकसभा क्षेत्र बीजेपीकांग्रेस
भोपालप्रज्ञा ठाकुरदिग्विजय सिंह
राजगढ़रोडमल नागरमोना सुस्तानी
देवासमहेंद्र सोलंकीप्रह्लाद टिपानिया
विदिशारमाकांत भार्गवशैलेंद्र पटेल
गुनाकेपी यादवज्योतिरादित्य सिंधिया
मुरैनानरेंद्र सिंह तोमरराम निवास रावत
भिंडसंध्या रायदेवाशीष जारड़िया
ग्वालियरविवेक शेजवलकरअशोक सिंह
सागरराज बहादुर सिंहप्रभांशु सिंह ठाकुर

लोकसभा चुनाव का सातवां चरण (19 मई)
8 सीटों पर मतदान: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन और खंडवा.

लोकसभा क्षेत्रबीजेपीकांग्रेस
उज्जैनअनिल फिरोजियाबाबूलाल मालवीय
मंदसौरसुधीर गुप्तामीनाक्षी नटराजन
रतलामजीएस डामोरकांति लाल भूरिया
धारछतर सिंह दरबारदिनेश गिरवाल
खरगोनगजेंद्र पटेलडॉ. गोविंद मुजालदा
इंदौरघोषित नहींपंकज संघवी
खंडवा नंदकुमार सिंह चौहानअरुण यादव

एक विधानसभा सीट पर भी होगी वोटिंग
29 अप्रैल यानी देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण वाले दिन मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा. यह है छिंदवाड़ा विधानसभा सीट. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने उनके लिए यह सीट खाली की है. नवंबर 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के विजयी होने के बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए थे, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.

Source : News Nation Bureau

contestant of madhya pradesh lok sabha seat madhya pradesh madhya-pradesh lok sabha election 2019
Advertisment