logo-image

इंदौर को छोड़ मध्‍य प्रदेश की सभी सीटों पर तस्‍वीर साफ, देखें बीजेपी और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

29 संसदीय क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इंदौर को छोड़ अपने 28 और कांग्रेस ने सभी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Updated on: 17 Apr 2019, 07:38 PM

नई दिल्‍ली:

वैसे तो देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है, लेकिन मध्‍य प्रदेश में यह चार चरणों में संपन्‍न हो जाएगा. राज्‍य में चुनाव का पहला चरण 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है. 29 संसदीय क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इंदौर को छोड़ अपने 28 और कांग्रेस ने सभी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी को 27 सीटों पर जीत मिली थी.

लोकसभा चुनाव का चौथा चरण (29 अप्रैल)
6 सीटों पर मतदान: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.

लोकसभा क्षेत्र भाजपा कांग्रेस
सीधी रीति पाठक अजय सिंह राहुल
शहडोल हिमाद्री सिंह प्रमिला सिंह
जबलपुर राकेश सिंह विवेक तन्खा
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते कमल मारावी
बालाघाट ढाल सिंह बिसन मधु भगत
छिंदवाड़ा नतन शाह नकुल नाथ

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण ( 6 मई)

7 सीटों पर मतदान: टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो और रीवा.

लोकसभा क्षेत्र  बीजेपी  कांग्रेस
होशंगाबाद उदय प्रताप सिंह शैलेंद्र दीवान
बेतूल दुर्गादास रामू टेकाम
खजुराहो बीडी शर्मा कविता सिंह
सतना गणेश सिंह राजा राम त्रिपाठी
रीवा जनार्दन मिश्रा सिद्धार्थ तिवारी
टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार खटीक किरण अहिरवार
दमोह प्रहलाद पटेल प्रताप सिंह लोधी

लोकसभा चुनाव का छठवां चरण (12 मई)
8 सीटों पर मतदान: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, भोपाल, सागर, विदिशा और राजगढ़.

लोकसभा क्षेत्र  बीजेपी कांग्रेस
भोपाल प्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह
राजगढ़ रोडमल नागर मोना सुस्तानी
देवास महेंद्र सोलंकी प्रह्लाद टिपानिया
विदिशा रमाकांत भार्गव शैलेंद्र पटेल
गुना केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया
मुरैना नरेंद्र सिंह तोमर राम निवास रावत
भिंड संध्या राय देवाशीष जारड़िया
ग्वालियर विवेक शेजवलकर अशोक सिंह
सागर राज बहादुर सिंह प्रभांशु सिंह ठाकुर

लोकसभा चुनाव का सातवां चरण (19 मई)
8 सीटों पर मतदान: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन और खंडवा.

लोकसभा क्षेत्र बीजेपी कांग्रेस
उज्जैन अनिल फिरोजिया बाबूलाल मालवीय
मंदसौर सुधीर गुप्ता मीनाक्षी नटराजन
रतलाम जीएस डामोर कांति लाल भूरिया
धार छतर सिंह दरबार दिनेश गिरवाल
खरगोन गजेंद्र पटेल डॉ. गोविंद मुजालदा
इंदौर घोषित नहीं पंकज संघवी
खंडवा  नंदकुमार सिंह चौहान अरुण यादव

एक विधानसभा सीट पर भी होगी वोटिंग
29 अप्रैल यानी देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण वाले दिन मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा. यह है छिंदवाड़ा विधानसभा सीट. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने उनके लिए यह सीट खाली की है. नवंबर 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के विजयी होने के बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए थे, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.