बिहार में नहीं कटेंगे केंद्रीय मंत्रियों के टिकट, जानें किसके खाते में कौन सीट आई

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद टिकट की घोषणा में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस ने जहां तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है, वहीं बीजेपी अभी एक भी उम्‍मीदवार घोषित नहीं कर सकी है.

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद टिकट की घोषणा में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस ने जहां तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है, वहीं बीजेपी अभी एक भी उम्‍मीदवार घोषित नहीं कर सकी है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बिहार में नहीं कटेंगे केंद्रीय मंत्रियों के टिकट, जानें किसके खाते में कौन सीट आई

पीएम नरेंद्र और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद टिकट की घोषणा में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस ने जहां तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है, वहीं बीजेपी अभी एक भी उम्‍मीदवार घोषित नहीं कर सकी है. हालांकि पार्टी उम्‍मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी है. बिहार की बात करें तो बीजेपी-जेडीयू-लोजपा के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. गठबंधन के मुताबिक कई सांसदों का टिकट कट सकता है. दूसरी ओर, सभी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

Advertisment

इस लिहाज से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस बार नवादा की जगह बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे. सीटों के बंटवारे के हिसाब से जदयू के खाते में वाल्मीकि नगर, झंझारपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूनिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा भागलपुर, गोपालगंज, सीवान, मुंगेर, नालंदा, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद और कराकट सीटें आई हैं.

राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा को हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर वैशाली, खगड़िया और मुंगेर के बदले नवादा सीट मिली है. आपको बता दें कि इस बार सीटों के बंटवारे में जदयू के खाते में BJP की पुरानी सीट- जैसे गया, सिवान और भागलपुर गई है. जबकि दरभंगा सीट पर बात नहीं बन पाई. जदयू इस सीट पर भी चुनाव लड़ना चाहती थी.

बीजेपी की बात करें तो उसके खाते में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, शिवहर, छपरा, महाराजगंज, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्‍चिमी चंपारण, बांका और बेगुसराय की सीटें आई हैं.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 JDU BJP ljp NDA
Advertisment