जानिए पीएम मोदी के ट्वीट अपील के जवाब में अखिलेश यादव क्‍या कहा

पीएम मोदी ने नेताओं, खिलाड़ियों, फिल्मी कलाकारों, धर्म गुरुओं और मीडिया से चार अपील की है.

पीएम मोदी ने नेताओं, खिलाड़ियों, फिल्मी कलाकारों, धर्म गुरुओं और मीडिया से चार अपील की है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
जानिए पीएम मोदी के ट्वीट अपील के जवाब में अखिलेश यादव क्‍या कहा

पीएम मोदी ने नेताओं, खिलाड़ियों, फिल्मी कलाकारों, धर्म गुरुओं और मीडिया से चार अपील की है. बुधवार सुबह 31 ट्वीट करके पीएम मोदी ने लिखा, 'आइए, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों. विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए. माहौल ऐसा बने कि वोट नहीं कर पाने पर व्यक्ति को पश्चाताप हो.' इसके जवाब में अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं.

Advertisment

बता दें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक खास अपने ट्वीट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, नवीन पटनायक, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे को टैग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः चुनावी हलचल Live: उत्तराखंड में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं. हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.'

यह भी पढ़ेंः Lok sabha Election 2019 : '50 साल बनाम 50 महीना' पर बीजेपी स्टार प्रचारक करेंगे इतनी सभाएं

फिल्म कलाकार मोहनलाल, नागार्जुन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, मनोज वाजपेयी, शंकर महादेवन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा से अपील की. इनके अलावा उद्योगपति रतन टाटा, आनंद महिन्द्रा, आशीष चौहान, कैलाश सत्यार्थी, किरन बेदी, सुदर्शन पटनायक से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः General Election 2019: रावण संहिता बता रही है, कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री

वहीं, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइए.' क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'आप लोगों ने क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए है, अब समय है कि आप 130 करोड़ देशवासियों को जागरूक करें ताकि मतदान का बेहतरीन रिकॉर्ड बन सके.'

Source : News Nation Bureau

BJP congress Akhilesh Yadav lok sabha election 2019 General Election 2019 pm tweet
Advertisment