सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर कटाक्ष, कहा- राज्यपाल, सरकारी एजेंसियां और मीडिया है स्‍टार प्रचारक

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यंत्री और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यंत्री और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर कटाक्ष, कहा- राज्यपाल, सरकारी एजेंसियां और मीडिया है स्‍टार प्रचारक

पत्‍नी डिंपल के साथ अखिलेश यादव

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यंत्री और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने ट्वीट के जरिए बीजेपी के चुनावी मुद्दों उसके स्‍टार प्रचारकों और उनकी चुनावी रणनीति पर कटाक्ष किया है. अखिलेश ने बीजेपी के चुनावी मुद्दे पर उसे घेरते हुए लिखा कि बीजेपी के केवल तीन मुद्दे हैं, 1) विपक्ष 2) विपक्ष 3) चौकीदार. वहीं भाजपा के स्‍टार प्रचारकों के बारे में चुटकी लेते हुए लिखा है कि बीजेपी की प्रचारक हैं राज्यपाल, सरकारी एजेंसियां और मीडिया.

Advertisment

बता दें कुछ दिन पहले अलीगढ़ में भाजपा उम्मीदवार सतीश गौतम के विरोध के बीच कल्याण सिंह ने कहा कि हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता हैं. इसलिए हम भाजपा की जीत चाहते हैं. सभी चाहते हैं कि मोदी एक बार और प्रधानमंत्री बनें. यह देश के लिए जरूरी है और समाज के लिये भी जरूरी है. इसके बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कल्याण सिंह का बयान संवैधानिक मर्यादा की धज्जियां उड़ाने वाला है. राज्यपाल की गरिमा को दूषित करने वाला है. अगर उन्हें जरा भी राज्यपाल के पद की गरिमा का खयाल है तो उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर राष्ट्रपति को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.

Akhilesh Yadav lok sabha election 2019 media governor Government Agencies Campaigner of bjp
Advertisment