अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर जुबानी वार, कहा- चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर गुरुवार को उनपर निशाना साधा.

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर गुरुवार को उनपर निशाना साधा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर जुबानी वार, कहा- चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी. चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई है. क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'चौकीदार ने देश के युवाओं की नौकरी चोरी की है. चौकीदार ने आपका पैसा बैंक में जमा कराया. वहां से आपका पैसा अमीर लोग लेकर भाग गए. बीजेपी ने हमारे नौजवानों की ऐसी स्थिति बना दी है कि वे अब सपने भी नहीं देख सकते.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नया भारत की बात कह रही है, लेकिन नया भारत तभी बनेगा जब नया प्रधानमंत्री बनेगा.

उन्होंने कहा, 'सपा, बसपा व रालोद यानी तीन दलों के गठबंधन को बीजेपी महामिलावट कह रही है. अब आप ही बताइए 38 दलों के गठबंधन को क्या कहेंगे. बीजेपी ने सबको सिर्फ सपने दिखाए, काम एक भी पूरा नहीं किया. किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही, वह भी पूरा नहीं किया. दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई, वह भी अधूरा रहा.'

अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें ठोकीदार नाम से संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'बाबा ने अधिकारियों से कहा कि ठोको नीति से काम करो. ठोकीदार ने बेकसूरों को भी ठोका. इसका नतीजा हुआ कि कभी पुलिस ने जनता को ठोका तो कभी जनता ने पुलिस को ठोक दिया. सांसद विधायक भी समझ गए कि ठोको से ही काम चलना है. सांसद ने विधायक को जूतों से ठोक दिया.'

अखिलेश ने कहा, "बाबा सीएम हाउस को गंगा जल से धुलवाते हैं, हम नहीं धुलवाएंगे। लेकिन हमारी पुलिस भी चिलम जरूर ढूंढ़ेगी, जैसे बाबा की पुलिस ने टोटी ढूंढ़ी थी।"

Source : IANS

PM Narendra Modi PM modi Akhilesh Yadav lok sabha election 2019
      
Advertisment