प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं अभी तक इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने प्रिंयंका गांधी का हवाला देते हुए कहा, कि उन्होंने खुद कहा कि अगर पार्टी उनसे पूछेगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेगी. अहमद पटेल ने कहा, पार्टी जल्द ही इस पर फैसला लेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष दूसरों से सलाह लेने के बाद इस पर फैसला करेंगे.
बता दें इससे पहले सोमवार को प्रियंका गांधी ने खुद ही मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'निश्चित रूप से अगर राहुल गांधी कहेंगे तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं और मैं वाराणासी से लड़ूंगी.'
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अंग्रेजी अखबार द हिंदू को इंटरव्यू देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया था. उन्होंने इसकी पुष्टि तो नहीं की, लेकिन कहा कि, 'आप खुद अंदाजा लगाएं.'
Source : News Nation Bureau