लोकसभा चुनाव 2019 में प्रियंका गांधी की सीट को लेकर अहमद पटेल ने दिया यह बयान

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने एक बयान जारी करते हुए फिर से अटकलों को हवा दे दी है.

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने एक बयान जारी करते हुए फिर से अटकलों को हवा दे दी है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019 में प्रियंका गांधी की सीट को लेकर अहमद पटेल ने दिया यह बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल

प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं अभी तक इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने प्रिंयंका गांधी का हवाला देते हुए कहा, कि उन्होंने खुद कहा कि अगर पार्टी उनसे पूछेगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेगी. अहमद पटेल ने कहा, पार्टी जल्द ही इस पर फैसला लेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष दूसरों से सलाह लेने के बाद इस पर फैसला करेंगे.

Advertisment

बता दें इससे पहले सोमवार को प्रियंका गांधी ने खुद ही मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'निश्चित रूप से अगर राहुल गांधी कहेंगे तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं और मैं वाराणासी से लड़ूंगी.'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अंग्रेजी अखबार द हिंदू को इंटरव्यू देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया था. उन्होंने इसकी पुष्टि तो नहीं की, लेकिन कहा कि, 'आप खुद अंदाजा लगाएं.'

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP congress rahul gandhi priyanka-gandhi varanasi Ahmed Patel abki baar kiski sarkar loksabha electioj 2019
Advertisment