अहमद पटेल ने किया बड़ा दावा, बोले भाजपा 150 सीटों पर सिमट जाएगी, राजग 200 पर

बोले अहमद पटेल 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा सरकार में नहीं रह जाएगी

बोले अहमद पटेल 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा सरकार में नहीं रह जाएगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अहमद पटेल ने किया बड़ा दावा, बोले भाजपा 150 सीटों पर सिमट जाएगी, राजग 200 पर

अहमद पटेल (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शनिवार को यहां दावा किया कि भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी लोकसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएंगे. और उनकी पार्टी गुजरात में 10-15 सीटों पर जीत दर्ज कराएगी. पटेल ने कहा कि भाजपा अपने दम पर 150 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, "गठबंधन सहयोगियों को मिलाकर भी उसकी सीटों की संख्या 200 को पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी न सिर्फ आशावान है, बल्कि यह तय है कि भाजपा चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा, "23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा सरकार में नहीं रह जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें - आईएमए और दीपिका की संस्था ने 'मेंटल है क्या' फिल्म की आलोचना की, बोले मानसिक रोगियों की हंसी उड़ाता है

सौराष्ट्र क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पटेल ने कहा, "कांग्रेस सौराष्ट्र से पांच में से चार सीटें मिलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. जबकि पूरे गुजरात में हम दो अंकों में सीटें हासिल करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपानी के गृहनगर राजकोट में संवाददाताओं से कहा, "हम गुजरात में हर हाल में 10-15 सीटें जीतेंगे. पटेल ने एक चुनावी रैली के दौरान हार्दिक पटेल पर शुक्रवार को हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे ऐसा लगता है कि भाजपा हार को लेकर डरी हुई है. उन्होंने कहा, "भाजपा को पता है कि वह चुनाव हार रही है. राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को होना है.

Source : News Nation Bureau

BJP congress NDA lok sabha election 2019 Gujrat Ahamad Patel General Election 2019
      
Advertisment