Advertisment

बीजेपी के दिग्गज नेता को नहीं मिला टिकट, अब करेंगे खेती बाड़ी

पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और आठ बार लोकसभा सदस्य रहे करिया मुंडा के टिकट काटे जाने के बाद कहा कि वह अब खेती की ओर लौटेंगे.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बीजेपी के दिग्गज नेता को नहीं मिला टिकट, अब करेंगे खेती बाड़ी

करिया मुंडा (@rksinha ट्विटर)

Advertisment

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 48 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया, उनमें से 10 झारखंड की हैं. खूंटी सीट को छोड़ कर सभी सीटों पर मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया गया है. आठ बार सांसद रहे करिया मुंडा पर अर्जुन मुंडा भारी पड़ गए. पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और आठ बार लोकसभा सदस्य रहे करिया मुंडा के टिकट काटे जाने के बाद कहा कि वह अब खेती की ओर लौटेंगे. बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में करिया मुंडा की जगह पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा को टिकट दिये जाने के बाद उन्होने यह ऐलान किया. करिया मुंडा 1977 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह 2009 में लोकसभा उपाध्यक्ष बने थे.

निराश मुंडा ने कहा, 'मैं खेती से लोकसभा गया था. मैं खेती की ओर लौटूंगा. मैं लोगों की सेवा के लिए राजनीति में था न कि निजी हित के लिए. भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है.'

और पढ़ें| झारखंड: सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से नाखुश RJD, महागठबंधन से पार्टी कर सकती है किनारा

बीजेपी की जारी लिस्ट में धनबाद से पीएन सिंह, हजारीबाग से जयंत सिन्हा, जमशेदपुर से विद्युतवरण महतो, गोड्डा से निशिकांत दूबे, सिंहभूम से लक्ष्मण गिलुवा, लोहरदगा से सुदर्शन भगत, पलामू से पूर्व पुलिस महानिदेशक वीडी राम, राजमहल से पिछली बार चुनाव हार चुके हेमलाल मुर्मू और दुमका से 2014 का चुनाव हार चुके सुनील सोरेन भाग्य आजमायेंगे. साल 2014 की मोदी लहर में भाजपा ने झारखंड में अपने बूते 14 में से 12 सीटें जीती थीं और शेष दो सीटें मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा की झोली में गई थीं.

Source : IANS

Lok Sabha Elections kariya munda BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment