logo-image

जया प्रदा के बाद अब आईएएस अफसरों को लेकर आजम खान का विवादित बयान, पढ़ें क्‍या कहा

जया प्रदा के बाद अब आईएएस अफसरों को लेकर आजम खान का विवादित बयान, पढ़ें क्‍या कहा

Updated on: 15 Apr 2019, 09:42 AM

लखनऊ:

रामपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी जया प्रदा पर बेतुके बोल से विवादों में आए सपा नेता आजम खान ने एक और विवादित बयान दे दिया है. इस बार उन्‍होंने आईएएस अफसरों को लेकर विवादास्‍पद टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने कहा- आपलोग आईएएस अफसरों ने न डरें, चुनाव जीतने के बाद इनसे तो मैं अपने जूते साफ करवाऊंगा. 

इससे पहले रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने जया प्रदा को लेकर कहा था, 'जिसकों हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी .... खाकी रंग का है.' जिस समय आजम खान यह बात कह रहे थे, उस समय मंच पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

आजम खान के इस बयान से तिलमिलाईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ''मुलायम भाई, आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती ना करें.''

सुषमा ने अपने ट्वीट में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और जया बच्चन को भी टैग किया है.