logo-image

Exit Poll के बाद बीजेपी का आया एक छोटा Tweet, जो कह गया बहुत कुछ

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में इस बार एनडीए को लगभग सभी न्‍यूज चैनलों ने 300 से ज्‍यादा सीटें दी हैं.

Updated on: 19 May 2019, 09:49 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में इस बार एनडीए को लगभग सभी न्‍यूज चैनलों ने 300 से ज्‍यादा सीटें दी हैं. नौ चैनलों के सर्वे में से 6 ने 300 से अधिक सीटें एनडीए को दी हैं. एक चैनल को छोड़ सभी के सर्वे में एनडीए को बहुमत दिख रहा है. टाइम्स नाउ+BMR के एग्‍जिट पोल में सबसे ज्‍यादा सीटें एनडीए को दे रही है. टाइम्स नाउ+BMR के अनुसार एनडीए को 306 सीटें दे रही है जो पिछले साल के नतीजे से 30 सीट कम है. वहीं यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें दी हैं. इस एग्‍जिट पोल को जहां विपक्ष गासिप बता रहा है तो वहीं बीजेपी ने केवल एक ट्वीट के जरिये रिएक्‍ट किया है.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में इस बार एनडीए को लगभग सभी न्‍यूज चैनलों ने 300 से ज्‍यादा सीटें दी हैं. नौ चैनलों के सर्वे में से 6 ने 300 से अधिक सीटें एनडीए को दी हैं. एक चैनल को छोड़ सभी के सर्वे में एनडीए को बहुमत दिख रहा है.

टाइम्स नाउ+BMR: एनडीए को 306 सीटें 

टाइम्स नाउ+BMR के एग्‍जिट पोल में सबसे ज्‍यादा सीटें एनडीए को दे रही है. टाइम्स नाउ+BMR के अनुसार एनडीए को 306 सीटें दे रही है जो पिछले साल के नतीजे से 30 सीट कम है. वहीं यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें दी हैं.

उप्र : कुल 80 सीटें भाजपा+ सपा+बसपा+रालोद कांग्रेस
एबीपी न्यूज 33 45 2
इंडिया टुडे-एक्सिस 62-68 10-16 1-2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट 37 40 2
टाइम्स नाऊ-वीएमआर 58 20 2
रिपब्लिक-सी-वोटर 38 40 2
न्यूज 18-आईपीएसओएस 60-62 17-19 1-2
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 65 13 2
2014 के नतीजे 73 5 (सपा) 2
बंगाल : कुल 42 सीटें भाजपा तृणमूल अन्य
रिपब्लिक-जन की बात 18-26 13-21 --
रिपब्लिक-सी वोटर 11 29 2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट 14 26 2
न्यूज नेशन 10-12 26-28 1-2
इंडिया टुडे-एक्सिस 19-23 19-22 0-1
2014 के नतीजे 2 34 6

न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य: 340 सीटें एनडीए को 

वहीं पिछली बार की तरह एक बार फिर न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य ने 340 सीटें एनडीए को दे रहा है. बता दें पिछली बार इस चैनल ने इतनी ही सीटें दीं थी और सारे चैनलों के अनुमान को धता बताते हुए इसका सर्वे सही साबित हुआ था.

न्‍यूज नेशन: एनडीए को 282-290 सीटें

इस बार न्‍यूज नेशन के Exit Poll में भी एक बार फिर मोदी सरकार बनती दिख रही है. Exit Poll के मुताबिक एनडीए को 282-290, यूपीए को 118-126 और अन्‍य के खाते में 104 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

रिपब्‍लिक+CVoter: एनडीए को 287 सीटें

रिपब्‍लिक+CVoter के सर्वे में एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्‍य को 113 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ केंद्र की सत्‍ता पर काबिज होगी.

इंडिया टुडे+CICERO: NDA को 325-365 सीटः  अगर इंडिया टुडे का सर्वे सही साबित हुआ तो यूपीए के लिए सबसे शर्मनाक हार होगी. इंडिया टुडे ने न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य के सर्वे को भी पीछे छोड़ते हुए एनडीए को 325-365 सीट दे रहा है. इसके एग्‍जिट पोल के मुताबिक यूपीए को 72 से 106 सीट पर सिमट रही है वहीं अन्‍य को 148 सीटें मिलती देख रहीं हैं.
एग्जिट पोल: आम चुनाव 2019
न्यूज चैनल बीजेपी+ (NDA) कांग्रेस+ (UPA) अन्य
टाइम्स नाउ+BMR 306 132 104
न्‍यूज नेशन 282-290 118-126 130-138
रिपब्‍लिक+CVoter 287 128 113
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य 340  95 97
इंडिया टुडे+CICERO 339-365 72-106 89-111
एबीपी न्यूज+नीलसन 267 127 148
न्यू‍ज 18-IPSOS 336 82 124
इंडिया टीवी+CNX 300 120 94 और SP_BSP गठबंधन (28)
रिपब्‍लिक+मन की बात 305 124 113
बिहार : कुल 40 सीटें भाजपा+
राजद-कांग्रेस-रालोसपा
इंडिया टुडे-एक्सिस 38-40 0-2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट 32 8
रिपब्लिक-जन की बात 28-31 8-11
टाइम्स नाऊ-वीएमआर 30 10
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 32 8
एबीपी 34 6

पिछली बार का एग्‍जिट पोल

एग्जिट पोल: आम चुनाव 2014
न्यूज चैनल बीजेपी+ (NDA) कांग्रेस+ (UPA) अन्य
टाइम्स नाउ+ORG 249 148 146
इंडिया टुडे+CICERO 261-283 110-120 150-162
एबीपी न्यूज+नीलसन 281 97 165
सीएनएन-आईबीएन+CSDS 270-282 92-102 159-181
इंडिया टीवी+CVoter 289 101 153
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य 340 ± 14 70 ± 9 133 ± 11
नतीजे 336 59 148


2014 का चुनाव परिणाम

कुल सीटें: 543 बहुमत: 272
पार्टी सीटें वोट शेयर
बीजेपी+ 336 39%
कांग्रेस+ 60 23%
एआईएडीएमके 37 3%
तृणमूल 34 4%
बीजद 20 2%
अन्य 56 29%
 उत्‍तर प्रदेश कुल सीटें 80
पार्टी सीटें वोट शेयर
बीजेपी+ 73 44%
सपा 5 22%
कांग्रेस+ 2 7.50%
बसपा 0 19%
अन्य 0 5%
राजस्‍थान कुल सीटें: 25
पार्टी सीटें वोट शेयर
बीजेपी 25 56%
कांग्रेस 0 31%
अन्य 0 13%
पंजाब की कुल सीटें 13
पार्टी सीटें वोट शेयर %
शिअद 4 26.4
आप 4 24.5
कांग्रेस 3 33.2
बीजेपी 2 8.8