बिहार में चला मोदी मैजिक, महागठबंधन की हुई करारी हार, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू

महागठबंधन को बिहार की 40 में से मात्र एक सीट मिलने पर कांग्रेस के नेता अब गठबंधन पर ही सवाल उठाने लगे हैं

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बिहार में चला मोदी मैजिक, महागठबंधन की हुई करारी हार, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

बिहार में लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. महागठबंधन को बिहार की 40 में से मात्र एक सीट मिलने पर कांग्रेस के नेता अब गठबंधन पर ही सवाल उठाने लगे हैं. कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि गठबंधन ने ईमानदारी से काम नहीं किया. इस पर आरजेडी ने भी पलटवार किया है. बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि इस पराजय को शलीनता के साथ स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी. यह समय पार्टी के आत्मचिंतन, आत्ममनन का है.

Advertisment

उन्होंने बिहार से चुनाव जीतनेवाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन ईमानदारी पूर्वक काम नहीं कर सका.

इसे भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2019 Results: सभी 542 सीटों के परिणाम यहा देखें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने गठबंधन से अलग होकर कांग्रेस को चुनाव में उतरने की सलाह देते हुए कहा, 'पार्टी को वैशाखी से उबरना होगा. अपनी धरातल, अपनी जमीन को तो मजबूत करना ही होगा.'

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर नाइंसाफी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'महागठबंधन में कमियां तो थीं ही. कांग्रेस को कम सीटें मिली हैं. समझौता समय पर नहीं हो पाया.'

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण दिए जाने और राजद द्वारा इसका विरोध करने तथा राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा नकारात्मक चुनाव प्रचार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका असर भी चुनाव परिणाम पर पड़ा है.

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नतीजों से घबराने की जरूरत नहीं है.

सिंह के इस बयान पर राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी पर सवाल उठाने के पहले उन्हें विचार करना चाहिए कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में वह गठबंधन क्यों नहीं कर सके.

और पढ़ें: मोदी को हराना है तो मोदी बनना पड़ेगा, आज के राजनीतिक हालात में मोदी अजेय हैं, अपराजेय हैं

तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव हारने पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में भी चुनाव हार गए. उन्हें हार पर पहले मंथन करना चाहिए.'

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में राजद का सूपड़ा साफ हो गया, जबकि कांग्रेस बिहार में मात्र एक सीट (किशनगंज) ही जीत सकी.

Source : News Nation Bureau

sadanand singh coalition Congress RJD Bihar Assembly Bihar Lok Sabha Election Lok Sabha Elections Allegations lok sabha election results 2019 Rabri Devi Tejashwi yadav
      
Advertisment