Lok Sabha Elections 2019 : बीजेपी की पहली लिस्ट में राजस्थान के 16 उम्मीदवार, 14 नाम रिपीट

इस पहली सूची में 184 नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में राजस्थान से 16 नाम शामिल हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Lok Sabha Elections 2019 : बीजेपी की पहली लिस्ट में राजस्थान के 16 उम्मीदवार, 14 नाम रिपीट

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 184 नाम किए जारी

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है. इस पहली सूची में 184 नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में राजस्थान से 16 नाम शामिल हैं.इसके अलावा गांधीनगर से आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत का नाम भी शामिल है. जिन्हे झालावाड़-बारां से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण से एक बार फिर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर दांव खेला गया है. इस लिस्ट में 16 में से 14 नाम रिपीट किए गए हैं.

Advertisment

झुंझुनू से संतोष अहलावत का टिकट कटा गया है. उनकी जगह नरेंद्र खींचल को टिकट दिया है. वहीं, अजमेर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय सांवरलाल जाट की सीट से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि अगस्त 2017 में सांवरलाल जाट का देहांत हो गया था. उस वक्त वे अजमेर सीट से सांसद थे. जिसके बाद यहां उपचुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत हासिल की थी. 

Source : News Nation Bureau

advani Lok Sabha Elections 2019 BJP Lok Sabha Elections amit shah PM modi BJP list
      
Advertisment