/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/22/manu-shinghvi-64.jpg)
अभिषेक मनु सिंघवी
पूरे देश की निगाहें 23 मई यानी गुरुवार पर टिकी हुई है. कल का दिन यह तय करेगा कि देश की कमान पांच सालों तक किसके हाथ में होगा. चुनाव रिजल्ट (election results) से पहले विपक्ष ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस के अभिषेक मनु (Abhishekh Manu Singhvi) सिंघवी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आचार संहिता मोदी प्रचार संहिता बन गई है. उन्होंने कहा कि ईवीएम मोदी सरकार के लिए इलेक्शन विक्ट्री मशीन बन गया है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि अगर चुनाव पक्षपात पूर्ण और एकतरफा होता है तो चुनाव ये लोकतंत्र का काला दिन है.'
AM Singhvi: Is it because 'Chunav Achar Sanhita' has become 'Modi Prachar Sanhita'? Won't you do anything for credibility of EVMs? Will you make EVMs 'Electronic Victory Machines' for BJP? Is it because EC stands for 'Enfeebled Commission', 'Eradicated/Eliminated' Credibility'? pic.twitter.com/6Q4lV9JyTW
— ANI (@ANI) May 22, 2019
इसे भी पढ़ें:EVM पर शोर मचा रहे विपक्ष पर अमित शाह का हमला, ईवीएम का विरोध जनादेश का अनादर है
बता दें कि विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आशंका जताई है. मंगलवार को 22 दलों के नेता चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने शिकायत को दूर करने का भरोसा दिया था.
Source : News Nation Bureau