अभिषेक मनु सिंघवी ने EC पर किया वार, कहा- आचार संहिता मोदी प्रचार संहिता बन गई है

पूरे देश की निगाहें 23 मई यानी गुरुवार पर टिकी हुई है. कल का दिन यह तय करेगा कि देश की कमान पांच सालों तक किसके हाथ में होगा.

पूरे देश की निगाहें 23 मई यानी गुरुवार पर टिकी हुई है. कल का दिन यह तय करेगा कि देश की कमान पांच सालों तक किसके हाथ में होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अभिषेक मनु सिंघवी ने EC पर किया वार, कहा- आचार संहिता मोदी प्रचार संहिता बन गई है

अभिषेक मनु सिंघवी

पूरे देश की निगाहें 23 मई यानी गुरुवार पर टिकी हुई है. कल का दिन यह तय करेगा कि देश की कमान पांच सालों तक किसके हाथ में होगा. चुनाव रिजल्ट (election results) से पहले विपक्ष ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस के अभिषेक मनु (Abhishekh Manu Singhvi) सिंघवी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आचार संहिता मोदी प्रचार संहिता बन गई है. उन्होंने कहा कि ईवीएम मोदी सरकार के लिए इलेक्शन विक्ट्री मशीन बन गया है.

Advertisment

अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि अगर चुनाव पक्षपात पूर्ण और एकतरफा होता है तो चुनाव ये लोकतंत्र का काला दिन है.'

इसे भी पढ़ें:EVM पर शोर मचा रहे विपक्ष पर अमित शाह का हमला, ईवीएम का विरोध जनादेश का अनादर है

बता दें कि विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आशंका जताई है. मंगलवार को 22 दलों के नेता चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने शिकायत को दूर करने का भरोसा दिया था.

Source : News Nation Bureau

Abhishek Singhvi Election Result election commission modi prachar sanhita chunav result
Advertisment