/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/27/mannu-84.jpg)
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के साथ बैठक की. जिसमें ईवीएम का मुद्दा उठाया गया. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि बीजेपी के चुनाव चिन्ह के अंदर उसका नाम भी दिखता है.
Abhishek Manu Singhvi, Congress: We have demanded either remove all machines which mention BJP clearly or all other parties' names should be added in all machines. Till then the use of these machines should be totally stopped in the elections. https://t.co/xnUkQzxpmi
— ANI (@ANI) April 27, 2019
जबकि, कोई भी दल पार्टी के नाम और उसके प्रतीक का एक साथ उपयोग नहीं कर सकता है. उन्होंने सभी मशीनों को हटाने की मांग की है. जो स्पष्ट रूप से भाजपा का उल्लेख करती है, या अन्य सभी दलों के नाम सभी मशीनों में जोड़ा जाए. तब तक चुनावों में इन मशीनों का उपयोग पूरी तरह से रोक दिया जाए.
Abhishek Manu Singhvi, Congress after meeting Election Commission along with other opposition parties: On EVMs, the letters BJP are visible under party's symbol. No party can use the party's name and its symbol together. pic.twitter.com/GhlNq8urx0
— ANI (@ANI) April 27, 2019