/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/48-arvindkejriwalm-5-100-5-48.jpg)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी (आप) आए दिन कुछ ऐसा करती है कि लोगों के निशान पर आ जाती है. ईवीएम में छेड़छाड़ के विवाद को लेकर आप के राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के मेंबर सविता आनंद ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके लेकर वो खुद निशाने पर आ गई है. हालांकि आप का मकसद बीजेपी को निशाना बनाना था लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. दरअसल, सविता आनंद ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करके लिखा है, 'मोदी ने हारा हुआ चुनाव जीतने के लिए 200 लोकसभा सीटों पर ईवीएम चेंज करवा दी है! अगर ये सच है, तो सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें। बड़ा आंदोलन होगा, तानाशाही के खिलाफ.'
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया मे खुलासा - मोदी ने हारा हुआ चुनाव जीतने के लिए 200 लोकसभा सीटो पर ईवीएम चेंज करवा दी है! अगर ये सच है, तो सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें। बड़ा आंदोलन होगा, तानाशाही के खिलाफ। pic.twitter.com/aX1kEuhqiC
— Savita Anand (@savita_aap) May 20, 2019
इस वीडियो में एक विदेश महिला एंकरिंग करते दिखाई दे रही हैं. वो जो खबरें पढ़ रही हैं उसमें भारत में ईवीएम की गड़बड़ियों के बारे में जिक्र करती दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करके आप बीजेपी पर आरोप लगाना चाहती थी, लेकिन खुद ही फंस गई. बीजेपी नेता तेजिंदर पाल ने इस वीडियो के लेकर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वो इसके खिलाफ एफआईआर कराएंगे.
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019 Live Updates : केंद्रीय मंत्रियों की बैठक शुरू, पीएम मोदी समेत कई नेता मौजूद
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, 'कल वह सविता आनंद के खिलाफ बीजेपी को बदनाम करने के लिए फेक वीडियो चलाने पर FIR कराएंगे. इसके साथ ही वह चुनाव आयोग से भी शिकायत करेंगे.'
Filing A FIR against @savita_aap tomorrow for tweeting Fake Clip to defame BJP. Also giving a complaint to @ECISVEEPhttps://t.co/72nm0N5ECw
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 20, 2019
इतना ही नहीं कई लोगों ने इस वीडियो को फेक बताते हुए आप पर निशाना साधा. एक यूजर्स ने वीडियो पर लिखा, 'महिला एक डायरेक्टर और एक्टर है जो कि प्रमोशनल ब्रेकिंग न्यूज वीडियोज भी बनाती है.'
Source : News Nation Bureau