Lok sabha Election 2019: गठबंधन पर बोले AAP नेता, कांग्रेस को सोचने का दिया आखिरी मौका

आप नेता गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस को आज भी हमने फिर से एक मौका दिया है, देश के लोग यही चाहते हैं.

आप नेता गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस को आज भी हमने फिर से एक मौका दिया है, देश के लोग यही चाहते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Lok sabha Election 2019: गठबंधन पर बोले AAP नेता, कांग्रेस को सोचने का दिया आखिरी मौका

आप नेता गोपाल राय (फाइल फोटो)

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन का पेंच अभी भी फंसा हुआ है. कभी कांग्रेस आप के पाले में डालती है तो कभी आप कांग्रेस के पाले में. एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने गठबंधन की गेंद को कांग्रेस की तरफ फेंका है और कहा है ये लास्ट चांस है जब कांग्रेस इस बॉल को कैच करती है या फिर छोड़ देती है.

Advertisment

आप नेता गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा, 'आज भी हमने फिर से एक मौका दिया है, देश के लोग यही चाहते हैं. हमने कांग्रेस को इस पर सोचने का अंतिम मौका दिया है, देखते हैं क्या होता है.'

बता दें कि लंबे वक्त से आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात कर रही है. कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आप के साथ गठबंधन करने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है. वहीं कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पीसी चाको आप के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने गुरुवार को बयान दिया कि गठबंधन को लेकर पहले बनी सहमति से 'आप पीछे हट गई है. वहीं आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें: हेमंत करकरे पर विवादित बयान देकर फंसी साध्वी प्रज्ञा, कार्रवाई की तैयारी में चुनाव आयोग

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जहां 4-3 के फॉर्म्युले पर बात हुई, वहीं हरियाणा में 7-2-1 के फॉर्म्युले पर बात हो रही थी. कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन के लिए 4-3 के फॉर्म्युले की पेशकश की थी, लेकिन आप दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन पर जोर दे रही है. वहीं आप सूत्रों का पहले यह भी कहना था कि अगर गठबंधन सिर्फ दिल्ली में होगा तो फिर 5-2 फॉर्म्युले पर होगा। लेकिन कांग्रेस दिल्ली में केवल दो सीटों के लिए तैयार नहीं है.

Source : News Nation Bureau

AAP Congress alliance rahul gandhi congress lok sabha election 2019 AAP aap leader gopal rai arvind kejriwal
Advertisment