दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है. दरअसल खबर है कि आप विधायक देवेंद्र सहरावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बिजवासन से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले देवेंद्र सहरावत सोमवार को बीजेपी में शामिल होंगे. आपको बता दें कि सहरावत को कुछ महीने पहले आप ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. पार्टी ने सहरावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान फिर हुई हिंसा, बैरकपुर में बमबाजी, बीजेपी प्रत्याशी घायल
आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अनिल वाजपेयी भी भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली की गांधीनगर सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. लोकसभा चुनावों के बीच में विधायकों का पार्टी से नाता तोड़कर यूं बीजेपी में जाना 'आप' के लिए एक बड़ा झटका है.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दिल्ली में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की भी कोशिश की थी, लेकिन राहुल गांधी के इनकार के बाद आम आदमी पार्टी को झटका दे दिया था.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है.
- दरअसल खबर है कि आप विधायक देवेंद्र सहरावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
- पार्टी ने सहरावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था.
Source : News Nation Bureau