आम आदमी पार्टी(AAP) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) हरियाणा में तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की फरीदाबाद सीट से नवीन जयहिंद को मैदान में उतारा है तो अंबाला लोकसभा सीट से पृथ्वीराज आम आदमी पार्टी के लिए हुंकार भरेंगे. वहीं हरियाणा की करनाल सीट से कृष्ण कुमार अग्रवाल को टिकट दिया है.
इसके साथ ही हरियाणा की बाकी बची सीटों पर आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों के नामों का मंथन कर रही है जल्दी ही बाकी सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.