बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक एमएलसी ऋषि मिश्रा आज कांग्रेस में शामिल होंगे. उधर गुजरात में कांग्रेस की एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बिहार में जनता दल यूनाइटेड छोड़ते वक्त ऋषि मिश्रा ने कहा, JDU में अब काम करना बहुत कठिन हो गया है. पिछला चुनाव मैंने बीजेपी (BJP) के खिलाफ लड़ा था, मेरे क्षेत्र के लोगों ने BJP के खिलाफ मुझे वोट दिया था. अब मैं अपने वोटरों को क्या जवाब दूंगा, जब JDU बीजेपी के साथ चुनाव मैदान में जाएगी. ऋषि मिश्रा ने कहा, मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से कोई दिक्कत नहीं है पर मैं बीजेपी के साथ काम नहीं कर सकता. मैं शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा. उधर, गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां ऊंझा के विधायक आशाबेन पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि वे बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं.
Source : News Nation Bureau