देश के महापर्व में 103 साल की महिला ने भी लिया हिस्सा, ऐसे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर डाला वोट

103 साल की बुजुर्ग महिला श्यामा बाई जैन ने अपने देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मतदान किया

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
देश के महापर्व में 103 साल की महिला ने भी लिया हिस्सा, ऐसे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर डाला वोट

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के चुनावी महापर्व में हर कोई हिस्सा लेना चाहता है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल में देखने को मिला, जहां 103 साल की बुजुर्ग महिला श्यामा बाई जैन ने अपने देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मतदान किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: सीधी और शहडोल में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

103 साल की श्यामा बाई जैन ने शहडोल (Shahdol) के पोलिंग बूथ 153 पर अपना वोट डाला. श्यामा बाई को घर से गाड़ी में बैठाकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर लाया गया. इसके बाद उनको व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ के अंदर जाने ले जाया गया. मतदान केंद्र के बाहर आने के बाद श्यामा बाई जैन ने अपना स्याही लगा अंगूठा दिखाया.

यह भी पढ़ें- कन्हैया कुमार को लेकर बढ़ी मुश्किल तो दिग्विजय सिंह ने लालू यादव के लिए कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए आज पहले चरण में मतदान हो रहा है. आज प्रदेश की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 10,555,689 है. इनमें से 53,99,760 पुरुष वोटर और 51,55,751 महिला वोटर हैं, जबकि 178 अन्य हैं. 6 सीटों पर 108 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

यह वीडियो देखें-

Source : News Nation Bureau

shahdol phase 4 election dates General Election 2019 4th phase of polling on April 29 madhya-pradesh lok sabha chunav Lok Sabha polls 2019 phase 4 Lok Sabha Elections Uttar Pradesh Elections 2019
      
Advertisment