/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/05/kejriwal-27.jpg)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (ANI)
दिल्ली के मोतीनगर में एक रोडशो के दौरान पड़े थप्पड़ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपना आक्रोश जाहिर किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कल एक शख्स ने मुझ पर हमला किया. पिछले 5 सालों में 9 बार हमला हुआ. आजतक किसी मुख्यमंत्री पर इतना हमला नही हुआ होगा. दिल्ली इकलौता राज्य है, जहां के सीएम की ज़िम्मेदारी विरोधी पार्टी के पुलिस के पास है." अरविंद केजरीवाल बोले- "अगर मुझ पर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी बीजेपी की है. ये षड्यंत्र है क्योंकि चूक एक बार होती है, बार-बार नहीं. ये लोग आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं."
देखें VIDEO
#WATCH: A man slaps Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during his roadshow in Moti Nagar area. (Note: Abusive language) pic.twitter.com/laDndqOSL4
— ANI (@ANI) May 4, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "ये लोग मेरे ऊपर जानलेवा हमला करना चाहते हैं. ये लोग मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं. ये हमले दिल्ली की जनता पर हुए हैं. यह दिल्ली की जनता का अपमान है. दिल्ली की जनता इसका बदला ज़रूर लेगी."
यह भी पढ़ें : VIDEO: दिल्ली रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने मारा थप्पड़
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारा सबसे बड़ा कसूर है कि हम काम करते हैं और यही काम इन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है. मैं इनके हमलों से डरा नहीं हूं. मैं दिल्ली की जनता के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा."
बता दें कि दिल्ली के मोती नगर में रोड शो के दौरान एक शख्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया. घटना उस वक्त हुई, जब अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश गोयल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. थप्पड़ मारने वाले शख्स को समर्थकों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
Source : News Nation Bureau