लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. कई दिग्गजों की साख दांव पर है. राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के भाग्य का फैसला कल होगा. 9 करोड़ मतदाता आज 674 उम्मीदवारों की तकदीर लिखेंगे. सात राज्यों में 51 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में 14, राजस्थान में 12, बिहार में 5, झारखंड में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. जम्मू कश्मीर में लद्दाख और अन्नंतनाग लोकसभा सीट पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें - विवेक ओबेरॉय ने दिल्ली में मोदी के लिए मांगे वोट, बोले- अब समय आ गया, अंग्रेजों भारत छोड़ो
वहीं प्रधानमंत्री सोमवार को ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'फेनी' से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वहीं मोदी पश्चिम बंगाल के हल्दिया, झारग्राम और चैबासा में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा और दिल्ली में रैली को संबोधिक करेंगे.
Source : News Nation Bureau