7th Phase: सातवें द्वार पर खड़े हैं सबसे ज्‍यादा दागी, सबसे ज्‍यादा 59 मुकदमे इस उम्‍मीदवार पर

पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार ( Lok Sabha Election 2019) दागी प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है.

पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार ( Lok Sabha Election 2019) दागी प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
7th Phase: सातवें द्वार पर खड़े हैं सबसे ज्‍यादा दागी, सबसे ज्‍यादा 59 मुकदमे इस उम्‍मीदवार पर

प्रतिकात्‍मक चित्र

पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार ( Lok Sabha Election 2019) दागी प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. इस बार 220 यानी 23 फीसदी दागी प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. एडीआर और इलेक्शन वॉच (ADR) की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आये हैं. सातवें चरण में दागी प्रत्याशियों में अतीक अहमद पहले स्थान पर हैं. वहीं करोड़पति प्रत्याशियों की सूची में बीजेपी के पंकज चौधरी टॉप पर हैं. सातवें और अंतिम चरण के लिए 19 मई को वोटिंग होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.

Advertisment
                                                  सातों चरण के करोड़पति व दागी प्रत्याशियों की संख्या
चरणकरोड़पति प्रत्याशी
दागी प्रत्याशी/गंभीर धाराएं
पहला चरण39 (41%)24/17
दूसरा चरण34 (41%)19/14
तीसरा चरण46 (38%)24/19
चौथा चरण57 (39%)31/26
पांचवां चरण64 (36%)43/40
छठा चरण56 (33%)36/29
सातवां चरण62 (38%)43/36
कुल358 (37%)220/181

इलेक्शन वॉच ने सातवें चरण की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि इस चरण में 26 फीसदी आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 22 फीसदी प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. अतीक वाराणसी से निर्दलीय लड़ रहे हैं, जिन पर सबसे अधिक 59 मुकदमे दर्ज हैं.

                                                                   टॉप 10 दागी प्रत्याशी
नामपार्टी-सीट
मुकदमे/गंभीर धाराएं
अतीक अहमदनिर्दल-वाराणसी59/80
अजय रायकांग्रेस-वाराणसी8/16
अतुल कु सिंहबसपा-घोसी13/14
शिव कुमारनिर्दल-कुशीनगर3/12
राम भुअल निशादसपा-गोरखपुर7/10
कमलेश पासवानभाजपा-बांसगांव5/9
विनोदभसपा-बलिया3/7
डा शेख सिराज बाबाअन्य-वाराणसी5/6
पंकज चौधरीभाजपा-महाराजगंज5/6
प्रवीण कु सिंहअन्य-घोसी1/6

इलेक्शन वॉच के स्टेट हेड संजय सिंह के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले 2019 में दागी प्रत्याशियों की संख्या में बढोत्तरी चिंता का विषय है. इसी तरह यदि अपराधियों की संख्या बढती रही तो आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा होगा. इस चरण में प्रमुख पार्टियों में बीजेपी के 11 में से 5, कांग्रेस के 9 में से 6, सपा के 8 में से 6 और बसपा के 4 में से 2 प्रत्याशी दागी हैं.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी कहते हैं अरबपतियों का हाथ बीजेपी के साथ, लेकिन हकीकत तो ये है

अगर करोड़पति प्रत्याशियों की सूची पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा अमीर महाराजगंज से बीजेपी उम्मीदवार पंकज चौधरी हैं. इस चरण में प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.13 करोड़ है. बीजेपी और कांग्रेस के 100 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं सपा के 88 और बसपा के 75 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इन 13 सीटों पर 164 में से 62 यानी 38 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. महाराजगंज के जय हिंद समाज पार्टी के शिवचरण, सलेमपुर से निर्दल प्रत्याशी सुनिल कुमार पाण्डेय ने शून्य सम्पत्ति की घोषणा की है.

टॉप 10 करोड़पति उम्मीदवार
नामपार्टी-सीटसम्पत्ति
पंकज चौधरीबीजेपी -महाराजगंज37+ करोड़
आरपीएन सिंहकांग्रेस-कुशीनगर29+ करोड़
अतीक अहमदनिर्दल-वाराणसी25 + करोड़
रवि किशनबीजेपी -गोरखपुर20+ करोड़
कमलेश पासवानबीजेपी -बांसगांव17+ करोड़
अफजल अंसारीबसपा-गाजीपुर13+ करोड़
अवधेश कु सिंहशेर हिंद फोरम-गोरखपुर12+ करोड़
आर एस कुशवाहाबसपा-सलेमपुर11+ करोड़
सुप्रिया श्रीनेतकांग्रेस-महाराजगंज8+ करोड़
अखिलेशसपा-महाराजगंज8+ करोड़

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 phase 7 assembly election 2019 phase 7th election 2019 phase 7 general election 2019 phase 7 General Election 2019 lok sabha election 2019
Advertisment