/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/27/nirmala-sitharaman-81.jpg)
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग होनी है इस बीच राजनीतिक पार्टियां बचे हुए चरणों के लिए नए चेहरों को लगातार पार्टी में शामिल करने में लगी हुई हैं. सम्मानित और मशहूर लोगों को अपनी पार्टी में जोड़कर ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक को मजबूत बनाने में लगीं हैं.
इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी हेडक्वॉर्टर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में सेना के 7 रिटायर्ड अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की आपको बता दें कि ये अधिकारी सेना में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं.
Delhi: 7 veteran officers join Bharatiya Janata Party (BJP) in presence of Defence Minister Nirmala Sitharaman. Lt Gen JBS Yadav, Lt Gen R N Singh, Lt Gen SK Patyal, Lt Gen Sunit Kumar, Lt Gen Nitin Kohli, Colonel RK Tripathi, WG Cdr Navneet Magon joined the party at the BJP HQ. pic.twitter.com/bA00JrWCKs
— ANI (@ANI) April 27, 2019
केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लेफ्टिनेंट जनरल आर एन सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल जेबीएस यादव, लेफ्टिनेंट जनरल एस के पटयाल, लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली, लेफ्टिनेंट जनरल सुनीत कुमार, कर्नल आर के त्रिपाठी और विंग कमांडर नवनीत मेगन को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इन सभी सैन्य अधिकारियों ने रक्षा मंत्री की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की.