हरियाणा में 63 फीसदी वोटरों ने तय कर दिया तीन बड़े राजनीतिक घरानों का भाग्‍य

हरियाणा की 10 सीटों पर 11 महिलाओं सहित 223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहा कुल मतदाता 1,80,56,896 हैं जिनके लिए 19,441 मतदान केन्द्र बनाए गए थे.

हरियाणा की 10 सीटों पर 11 महिलाओं सहित 223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहा कुल मतदाता 1,80,56,896 हैं जिनके लिए 19,441 मतदान केन्द्र बनाए गए थे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हरियाणा में 63 फीसदी वोटरों ने तय कर दिया तीन बड़े राजनीतिक घरानों का भाग्‍य

हरियाणा में रविवार को 10 लोकसभा सीटों पर 63.19 फीसदी मतदान हुआ

हरियाणा में रविवार को 10 लोकसभा सीटों पर 63.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. यहां मुख्य रूप से राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी मैदान में थे, जिन पर सबकी नजरें हैं. हरियाणा की 10 सीटों पर 11 महिलाओं सहित 223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहा कुल मतदाता 1,80,56,896 हैं जिनके लिए 19,441 मतदान केन्द्र बनाए गए थे.

Advertisment

इन सीटों पर सबकी नजर

हिसार में तीन बड़े राजनीतिक घराने मैदान में थे. इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे थे. 2014 में उन्होंने इनेलो के टिकट पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी ने राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया था. कांग्रेस ने भजनलाल परिवार से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार बनाया था.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपीने यहां से मौजूदा सांसद रमेश कौशिक को उतारा है. वहीं, जननायक जनता पार्टी ने दिग्विजय चौटाला को टिकट दिया है. भूपेंद्र सिंह तीन बार रोहतक सीट से सांसद रह चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः चार पूर्व मुख्‍यमंत्रियों समेत 979 उम्‍मीदवारों का भाग्‍य EVM में लॉक, जानें कहां कितनी हुई Polling

इस चरण में अंबाला, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ और रोहतक में 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान के पात्र थे. यमुनानगर, महेंद्रगढ़ और गोहाना में कुछ बूथों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी के कारण मतदान में देरी हुई.

यह भी पढ़ेंः

गोहाना में पोलिंग बूथ नंबर 84 पर सुबह 10 बजे तक खराब ईवीएम को ठीक नहीं किया जा सका, इसलिए तीन घंटे में केवल दो वोट पड़े. राज्य में सबसे पहले मतदान करने वालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री और सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर और बीरेंद्र सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शामिल रहे.

यह भी पढ़ेंः पीली साड़ी वाली के बाद अब नीली मोनो गाउन वाली खूबसूरत पोलिंग ऑफिसर की तस्‍वीर वायरल, जानें कौन हैं ये

खट्टर मतदान करने के लिए चंडीगढ़ से ट्रेन से करनाल पहुंचे. विराट कोहली ने गुरुग्राम में वोट डालकर मतदाताओं से मतदान की अपील की. बीजेपी, कांग्रेस, ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) चुनावी मैदान में उतरी प्रमुख पार्टियां हैं. राज्य में 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 83,40,173 महिलाएं और 207 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः पहले चरण का नहीं टूट पाया रिकॉर्ड, छठे चरण में करीब 60% वोटिंग

वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में 73 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं 2009 में 68 फीसदी मत डाले गए थे. वर्ष 2014 बीजेपी ने इन 10 सीटों में से सात पर जीत हासिल की थी. बीजेपी का मत प्रतिशत 2014 में 34.7 था. वहीं 2009 में बीजेपी को 17.21 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन वह एक भी सीट जीत नहीं सकी थी.

यह भी पढ़ेंः अब तक की वोटिंग क्‍या कर रही इशारा, मोदी रहेंगे या जाएंगे ऐसे समझें

कांग्रेस के पास 2009 में नौ सीटें थीं, लेकिन 2014 में वह इसमें से आठ सीटें हार गई. 2009 में उसे 41.77 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन 2014 में उसे 22.9 फीसदी वोट मिले.  इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने 2014 में दो सीटें जीती थी और उसे 24.4 प्रतिशत वोट मिले थे. 2009 में उसे 15.78 फीसदी मत मिले थे. (इनपुटः IANS)

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वोट डाले
  • कृष्ण पाल गुर्जर और बीरेंद्र सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी वोट देने में पीछे नहीं रहे

Source : News Nation Bureau

6th Phase Election Candidates 6th Phase Election 2019 congress General Election 2019 lok sabha chunav BJP Bjp Candidates For 6th Phase Election Lok Sabha Election Congress Candidates For 6th Phase Election 6th Phase Election Seats
Advertisment