बिहार में तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 60 प्रतिशत मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बिहार में तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 60 प्रतिशत मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

बिहार के एक बूथ पर लगी वोटरों की कतार

बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.  तीसरे चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पिछली बार भी इन सीटों पर कुला मिलाकर 60 फीसद वोटिंग हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अबकी बार किसकी सरकार: तीसरे चरण में 64% वोटिंग, कई VIP की साख दांव पर, पढ़ें पूरी खबर

इन क्षेत्रों में 89़ 09 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9,076 मतदान केंद्र बनाए गए .  सुरक्षा के दृष्टिकोण से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चार बजे ही समाप्त हो गया था, जबकि अन्य सभी क्षेत्रों में मतदान का कार्य शाम छह बजे तक जारी रहा.

यह भी पढ़ेंः मिलिए राजनीति में कामयाब फिल्‍मी सितारों से और उनसे भी जिनको रास न आई Politics

बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास ने बताया कि इन क्षेत्रों में करीब 60 प्रतिशत मतदताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर अबतक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रारंभ में कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः मुलायम परिवार और बीजेपी के वरुण गांधी, जया प्रदा, संतोष गंगवार जैसे दिग्‍गजों की किस्‍मत EVM में लॉक

इन क्षेत्रों से पांच महिला प्रत्याशियों सहित कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव, कांग्रेस नेता रंजीत रंजन, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी, राजद के सरफराज आलम, भाजपा के प्रदीप सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के महबूब अली कैसर शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी को जनता अब सबक सिखाएगी : सुशील मोदी

इस चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई थी. मतदान के लिए 58 हजार से ज्यादा मतदानकर्मियों को लगाया गया. बिहार में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीधा मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि, मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव के उतर जाने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः MP_CG News 23 April 2019: सीएम भूपेश ने डाला वोट, मतदाताओं संग ली सेल्फी

उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 18 अप्रैल को पांच क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

कहां कितनी वोटिंग

  • झंझारपुर 56.92%
  • मधेपुरा 59.12%
  • सुपौल 62.8% 
  • अररिया  62.34%
  • खगड़िया 58.83%

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari Sheila Dixit Election 2019 3rd Lok Sabha Election third phase constituencies Election 2019 voting 3rd phase Election 2019 3rd phase states lok sabha chunav lok sabha election 2019 Election 3rd phase arrangement General Elections 2019
      
Advertisment