चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर नजर

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण (Fourth phase lection) में 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी.

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण (Fourth phase lection) में 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर नजर

वोटरों से वोट करने की अपील करतीं अम्‍मा (Election Commission #DeshKa)

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण (Fourth phase lection) में देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर आज कुछ घंटे बाद ही वोटिंग शुरू हो जाएगी. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सभी सातों चरण में चुनाव होने हैं. इस चरण में मुख्य रूप से यह मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस, लेफ्ट और क्षेत्रिय दलों के बीच है. आइए जानें इस चरण की खास बाते..

Advertisment
  • चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों के लिए 943 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 928 उम्मीदवारों के एफिडेविट का ADR ने विश्‍लेषण किया है जिनमें 210 (23%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 158 (17%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
  • 928 उम्मीदवारों में से 306 (33%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. चौथे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 57% उम्मीदवार एसएचएस पार्टी में हैं. उसके बाद 44% बीजेपी और 32% कांग्रेस में हैं.
  • अगर 2014 के चुनाव परिणाम की बात करें तो इस चरण की 71 सीटों में से कांग्रेस को महज 2 सीटें मिली थीं, जिनमें मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट थी.

पिछले तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं. और चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. अब तक पीएम नरेंद्र मोदी कुल 88,370 किलोमीटर जमीन नाप चुके हैं. इस दौरान उन्‍होंने 79 रैलियां कीं. वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने 94,413 KM जमीन नापी और कुल 72 रैलियां की. अगर बात केवल चौथे चरण की करें तो इसमें 71 सीटों पर होने वाले चुनाव में मोदी, शाह, योगी और राहुल गांधी ने मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जानें किस नेता ने की कितनी रैलियां..

  • नरेंद्र मोदी - 14 रैली
  • अमित शाह - 14 रैली
  • योगी आदित्यनाथ - 12 रैली
  • राहुल गांधी - 11 रैली
  • प्रियंका गांधी बढेरा- 4 रैली
  • अखिलेश यादव - 8 रैली
  • मायावती- 6 रैली
  • तेजस्वी यादव - 5 रैली
चौथे चरण में किस राज्‍य में कितने वोटर
राज्‍यसीटों की संख्‍याकुल वोटरपुरुष वोटरमहिला वोटरअन्‍यप्रत्‍याशियों की संख्‍याबूथों की संख्‍या
बिहार5870231346350714067009233668834
जम्‍मू-कश्‍मीर1*3442241796071646041318#433
झारखंड345266932385932214075011593013
मध्‍य प्रदेश6105556895399760515575117810813491
महाराष्‍ट्र17311928231663170714559698141832333314
ओडिशा69514883490857546056946155210792
राजस्‍थान1325776993133008011247605214011528182
उत्‍तर प्रदेश13238883671297512510912012123015227513
पंश्‍चिम बंगाल813456491690619965500042886815277
कुल72*12795847767322777606315744126961#140849

यहां होंगे चुनाव

1.बिहार की 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में 29 अप्रैल को चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. यहां करीब 87 लाख वोटर 66 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे.

2-झारखंड (3)- चतरा, लोहरदगा, पलामू. इस चरण में होने वाले चुनाव में चतरा, लोहरदगा और पलामू में भी वोट डाले जाएंगे. इन तीनों पर बीजेपी काबिज है.

3-राजस्थान (13)- सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बंसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन. राजस्थान में भी चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. इनमें से सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.

4-उत्तर प्रदेश (13)- शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर.

5-मध्य प्रदेश (6)-सिधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा

राज्‍यकुल सीटचौथे फेज में सीट2014 के नतीजे2009 के नतीजे
बिहार4053 BJP, 2 LJP4 JDU, 1 BJP
जम्‍मू-कश्‍मीर611 JKPDP1 JKN
झारखंड1433 BJP1 BJP, 1 JMM, 1 IND
मध्‍य प्रदेश2965 BJP, 1 INC3 BJP, 3 INC
महाराष्‍ट्र48178 BJP, 9 SHS2 BJP, 4 SHS, 7 INC, 3 NCP, 1 BVA
ओडिशा2166 BJD4 BJD, 1 CPI, 1 INC
राजस्‍थान251313 BJP11 INC, 2 BJP
उत्‍तर प्रदेश801312 BJP, 1 SP6 INC, 2 BSP, 5 SP
पश्‍चिम बंगाल4286 TMC, 1 BJP, 1 INC4 CPM, 3 TMC, 1 INC

6-महाराष्ट्र (17)- मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई साउथ, मवाल, शिरूर और शिरडी, नांदूरबाड़, धुले, डिढोरी, नासिक, पालाघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल .महाराष्ट्र में जिन 17 सीटों पर चुनाव होना है उनमें से 8 पर बीजेपी और 8 पर पिछले लोकसभा चुनाव में शिव सेना को जीत मिली थी.

7-ओडिशा (6)- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
ओडिशा में जिन छह सीटों पर मतदान होना है वे सभी बीजू जनता दल के कब्जे में हैं.

8-पश्चिम बंगाल (8)- बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम

2019 में बंगाल की जिन 8 सीटों पर अगले चरण में वोट डाले जाएंगे, उनमें से 6 सीटों पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और एक-एक पर कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने आसनसोल सीट से जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में बहरमपुर की सीट आई थी.

9-जम्मू कश्मीर (1)- अंनतनाग के कुलगाम जिले में पड़नेवाली सीटें
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी 29 अप्रैल को मतदान होगा. यह देश की एकमात्र ऐसी सीट है जिस पर तीन चरणों में मतदान हो रहा है. यह सीट अभी रिक्त है.

Source : News Nation Bureau

BSP phase 4 election dates congress General Election 2019 Lok Sabha polls 2019 phase 4 4th phase of polling on April 29 lok sabha chunav BJP Lok Sabha Elections Uttar Pradesh Elections 2019 fourth phase Voting SP
Advertisment