/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/10/naveenpatnaik-88.jpg)
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (ANI)
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल (बीजद) की महिला के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, बीजद लोकसभा चुनाव की सीटों में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. सीएम नवीन पटनायक ने यह घोषणा केंद्रपाड़ा में रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान की.
Odisha CM Naveen Patnaik in an election rally in Kendrapara announces 33% quota for women in allocation of Lok Sabha seats for the BJD party. (file pic) pic.twitter.com/7YCOsxLrkZ
— ANI (@ANI) March 10, 2019
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि, मैं आज केंद्रपाड़ा में आकर काफी खुश हूं. यहां मैंने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेडी में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. बता दें कि राहुल गांधी के ओडिशा दौरे के एक दिन बाद ही कांग्रेस को सूबे में एक और बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद विश्वाल की बेटी सुनीता विश्वाल शनिवार को बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गई थीं.
Odisha CM and BJD President Naveen Patnaik: I am delighted to be in Kendrapara today. Here, I have announced 33 per cent reservation for women in the forthcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/rmBnnEmm6L
— ANI (@ANI) March 10, 2019