Advertisment

2014 में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में इतने लाख रुपये हुए थे खर्च, इस बार कितने होंगे, पढ़ें पूरी खबर

2014 में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 17.60 लाख रुपये खर्च हुए थे. इस शपथग्रहण समारोह में देश-विदेश के 4,017 अतिथि शामिल हुए थे.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
2014 में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में इतने लाख रुपये हुए थे खर्च, इस बार कितने होंगे, पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Results 2019) में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड जीत के बाद प्रधानमंत्री पद के शपथग्रहण लिए कार्यक्रम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण शाम को 4 बजे से 5 बजे के बीच होने की संभावना है. पिछली बार की ही तरह इस बार भी शपथग्रहण समारोह पर और भी भव्य होने की भावना है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिल्ली में डाला डेरा, जानें क्यों

2014 में शपथग्रहण पर आया था 17.60 लाख रुपये का खर्च
2014 में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 17.60 लाख रुपये खर्च हुए थे. गौरतलब है कि इस शपथग्रहण समारोह में देश-विदेश के 4,017 अतिथि शामिल हुए थे. सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रपति संपदा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में टेंट, मंच, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों पर 17.60 लाख रुपये का खर्च आया था. 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के शपथ ग्रहण समारोह में 4017 अतिथियों ने हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में क्‍या इमरान खान शामिल होंगे? इस बार और भव्‍य होगा समारोह

30 मई को शपथ ग्रहण की संभावना
2014 में नरेंद्र मोदी ने 26 मई को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. मीडिया में इसकी चर्चा थी कि इस बार भी 26 मई को शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है. हालांकि अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 मई की शाम को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 2014 की तरह इस बार भी शपथग्रहण में विदेशी मेहमानों को आमंत्रण दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की शर्त हारे कांग्रेसी कार्यकर्ता ने बीच चौराहे मुंडवाया सिर

2014 में मोदी के शपथग्रहण में सार्क देशों (SAARC) के प्रमुख भी शामिल थे. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति हामिद करजई, शिरीन शर्मिन चौधरी, भूटान के प्रधानमंत्री तत्कालीन शोरिंग तोबगॉ, मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम, मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम, नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

HIGHLIGHTS

  • 2014 में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 17.60 लाख रुपये खर्च हुए थे
  • 2014 में शपथग्रहण समारोह में देश-विदेश के 4,017 अतिथि शामिल हुए थे
  • नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
SAARC swearing function Narendra Modi swearing Ceremony rti lok sabha election results 2019 imran-khan pakistan PM modi expense PM Narendra Modi 17.60 lakh
Advertisment
Advertisment
Advertisment